
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के महालक्ष्मी नगर एमआर 5 सेक्टर के रहवासियों द्वारा रविवार को नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। रहवासियों का कहना है कि लगातार नर्मदा की पाइपलाइन में ड्रेनेज का पानी मिक्स हो रहा है। लेकिन, नगर निगम के अधिकारी मौन है।
क्षेत्र में कुछ नालों में साफ पानी तो कहीं बहुत ही बदबूदार पानी आता है। रहवासियों द्वारा नगर निगम अधिकारियों को जब समस्या से अवगत कराया गया तो समस्या को देखने आए निगम अधिकारियों का कहना था कि जल्द इस समस्या का निदान किया जाएगा। यदि समस्या इसी तरह बनी रहे तो ऐसे पॉइंट भी चेक किए जाएंगे, जहां से नर्मदा की पाइपलाइन में यह ड्रेनेज का पानी मिक्स हो रहा है।
विकराल हो सकती है समस्या
रहवासियों का यह भी कहना था कि जिस तरह से गर्मी का मौसम है, लेकिन रुक-रुक हो रही बारिश के कारण फिलहाल कुछ राहत मिली हुई है। लेकिन, यदि तेज गर्मी आई तो एक दिन छोड़कर क्षेत्र में नल आते हैं। ऐसे में समस्या और भी विकराल हो जाती है। निगम द्वारा जो टैंकर हैं, वह पानी की पूर्ति नहीं कर पाते हैं।
बारिश के पहले समस्या का समाधान हो जाए तो बेहतर
नगर निगम के जोनल अधिकारी जिस वक्त मौके पर पहुंचे, उस समय रहवासियों का आक्रोश चरम पर था। उन्होंने पहले हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नगर नगर अधिकारियों को अपना गुस्सा व्यक्त किया। वहीं निगम अधिकारियों का कहना था कि इस समस्या का समाधान करने के लिए वह नई पाइपलइन नहीं डाल सकते हैं, लेकिन जिस जगह से भी पानी मिक्स हो रहा है, उस स्थान को फिर से ठीक कराया जाएगा।
#इंदौर: गंदे #पानी की समस्या को लेकर #महालक्ष्मी_नगर के रहवासियों में #आक्रोश। निगम अधिकारी से कहा कि #गड्ढे खोदने से कुछ नहीं होता। पानी की #समस्या का कुछ रास्ता निकाले।#Indore #MahalaxmiNagar #pani #PeoplesUpdate pic.twitter.com/R0h3Fr0xqN
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 30, 2023
गड्ढे खुदवाने से कुछ नहीं होता…
निगम अधिकारियों ने जब रहवासियों से कहा कि जिस जगह पानी मिक्स हो रहा है] उस जगह को फिर से खुदवाकर रिपेयरिंग किया जाएगा। इस पर रहवासियों का कहना था कि गड्ढा खुदवाने से कभी समस्या हल नहीं होती है। क्षेत्र में इतने अधिक गड्ढे हो चुके हैं कि अब डर सा लगता है कि पानी की समस्या दूर करते-करते क्षेत्र में सड़क किनारे केवल गड्ढे ही ना रह जाए।