ताजा खबरमध्य प्रदेशव्यापार जगत

रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा में भी अब 5जी सेवाएं, MP के 9 शहरों तक पहुंचा 5जी नेटवर्क

भोपाल। रिलायंस जियो ने 14 फरवरी 2022 से मध्यप्रदेश के 4 प्रमुख शहरों रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा में जियो ट्रू5जी सेवा लॉन्च कर दी। इन शहरों में 5जी की सेवाएं देने वाला रिलायंस जियो एक मात्र ऑपरेटर है। जियो इन चारों शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर है। इससे पहले मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में 5जी सेवा शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को चार शहर और जुड़ने से अब मप्र के कुल 9 शहरों तक 5जी नेटवर्क पहुंच चुका है।

1Gbps+ की स्पीड मिलेगी

रिलायंस जियो की तरफ से बताया गया कि अब रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर ‘ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को मुफ्त में 1 Gbps+ की स्पीड से अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। बताते चलें कि मध्यप्रदेश के टेलीकॉम नेटवर्क में जियो की 50 फीसदी तक हिस्सेदारी है। 9 शहरों तक 5जी की पहुंच होने के बाद इन क्षेत्रों के लोगों को मेन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म, एसएमई, ई गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग और आईटी सेक्टर में नए अवसर मिलेंगे।

देश के 257 शहरों तक पहुंचा जियो 5जी

अब तक देश के 257 शहरों और मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 18 शहरों में जियो ट्रू 5जी की सेवा शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, धमतरी, अंबिकापुर और रायगढ़ में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो चुकी है। जियो के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर में हम 5जी सेवाएं लॉन्च कर देंगे। जियो का दावा है कि वह एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने अपना स्टैंडअलोन ट्रू 5G नेटवर्क तैनात किया है।

यह भी पढ़ें People’s Update LIVE : भोपाल में तेज रफ्तार कचरा गाड़ी ने 2 साल की मासूम को रौंदा, मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button