भोपालमध्य प्रदेश

MP Budget Session : सत्र की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध कर अकेले पड़े पटवारी

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। राज्यापल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें कि शिवराज सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट 9 मार्च को पेश करेगी। वहीं ये सत्र 25 मार्च तक चलेगा।

राज्यपाल के अभिभाषण से हुई सत्र की शुरुआत

सत्र के पहले जीतू पटवारी ने किया विरोध

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के बहिष्कार की बात कही। अब इस पर सवाल उठ रहे हैं कि अभिभाषण पेश होने से पहले उसका विरोध कैसे हो सकता है ?

अभिभाषण का बहिष्कार कर अकेले पड़े पटवारी

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी के ट्वीट पर सवाल उठाए तो वहीं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने पटवारी के बहिष्कार से दूरी बना ली। जिससे अब पटवारी इस मुद्दे पर अलग-थलग पड़ गए हैं। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सदन में आपत्ति दर्ज कराई और पूछा- आखिर पटवारी को अभिभाषण कैसे मिला? इस पर नेता प्रतिपक्ष को ज‌वाब देना चाहिए।

सीएम शिवराज ने की कमलनाथ की तारीफ

नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की आपत्ति का समर्थन किया और कहा अभिभाषण का बहिष्कार पार्टी का फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी सदन हो, उसकी गरिमा बनी रहनी चाहिए। कमलनाथ के इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी तारीफ की। सीएम ने कहा- मैं आभारी हूं और धन्यवाद देता हूं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को, जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर यह कहा कि यह गलत परंपरा है।

आसंदी फैसला लेगी, कदम उठाएगी : CM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीतू पटवारी को लेकर कहा- मीडिया में आने के लिए, अलग दिखने के लिए, सस्ती पब्लिसिटी के प्रपोगैंडा के लिए ट्वीट से बहिष्कार हो रहा है। सीएम ने कहा कि मामले में आसंदी फैसला लेगी, कदम उठाएगी।

 

 

पटवारी ने सदन की अवमानना की है : विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि पटवारी ने सदन की अवमानना की है। यह मामला फ्लोर में आ चुका है। इसका परीक्षण करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : MP Corona Update : प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 1037

संबंधित खबरें...

Back to top button