
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देने के लिए संसद पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की जैकेट पहनी हुई थी। खास बात यह है कि पीएम मोदी की यह जैकेट कपड़े से नहीं, बल्कि प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर बनाई गई है। पीएम मोदी की यह जैकेट सदन में लोगों का ध्यान आकर्षित करती दिखी।
दो दिन पहले गिफ्ट की गई थी जैकेट
प्रधानमंत्री को यह खास जैकेट सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा भेंट की गई। जैकेट को पीईटी बोतलों को रिसाइकिल कर बनाया गया है। एनर्जी वीक का उद्येश्य ऊर्जा संक्रमण महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती ताकत को दिखाना था।
Hon'ble Shri @narendramodi, presented with a dress made out of recycled PET bottles under #IndianOil's #Unbottled initiative by @ChairmanIOCL.
We will convert 100 million PET Bottles annually to make uniforms for our on-ground teams & non-combat uniforms for our armed forces. pic.twitter.com/aRoK3fXY7Y
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) February 6, 2023
10 करोड़ PET बोतलों का रिसाइकिल किया जाएगा
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने हर साल 10 करोड़ PET बोतलों का रिसाइकिल करने की योजना बनाई है। रिसाइकिल होने वाली इन बोतलों से कपड़े बनाए जाएंगे। ट्रायल के तौर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के विशेषज्ञों ने जैकेट तैयार की थी। जिसे पीएम मोदी को भेंट किया गया है। बता दें कि इस तरह के जैकेट को तैयार करने में करीब 15 बोतलों की आवश्यकता होती है, जबकि फुल ड्रेस बनाने में लगभग 28 बोतल लग जाती हैं।
जानें खासियत
- जैकेट का कपड़ा पूरी तरह से ग्रीन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इन बोतलों को रिहायशी इलाकों और समुद्र से कलेक्ट किया जाता है।
- कपड़ों पर एक क्यूआर कोड होता है, जिसे स्कैन करके उसकी पूरी हिस्ट्री जान सकते हैं।
- टी-शर्ट और शॉर्ट्स बनाने में 5-6 बोतल का इस्तेमाल होता है।
- शर्ट बनाने में 10 और पेंट बनाने में 20 बोतल का इस्तेमाल होता है।