
रतलाम। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद लगातार एंटी माफिया अभियान चल रहा है। जिसके तहत रतलाम कलेक्टर नरेंद्र रघुवंशी सुबह दौरे पर थे। कलेक्टर ने गुंडे अज्जू शेरानी को दो टूक चेतावनी देते हुए साफ कह दिया कि किसी को चमकाया तो मैं नेस्तनाबूद कर दूंगा। दरअसल, गुंडा बहुत देर तक कलेक्टर से बहस कर रहा था, जिसके बाद साफ शब्दों में कलेक्टर ने कहा कि लोगों को अगर तुमने डराया या धमकाया तो मैं तुम्हें नेस्तनाबूद कर दूंगा।
#रतलाम कलेक्टर का #सिंघम अवतार! #कलेक्टर ने #भूमाफिया को सरे आम लोगों के सामने जमकर लताड़ा, चेतावनी देते हुए कहा- किसी की जमीन पर कब्जा करने की जुर्रत न करें।@RatlamCollector @SP_RATLAM_MP @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BLrJEBf0HC
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 22, 2023
2 मिनट में गुंडागर्दी भुला दूंगा
जब कलेक्टर गुंडे अज्जू शेरानी को समझा रहे थे तो गुंडा लगातार उनसे बहस कर रहा था। जिसके बाद गुस्साए कलेक्टर ने गुंडे से कहा- दो मिनट में गुंडागर्दी सब भूल जाओगे। कलेक्टर ने यह भी कहा लोगों की रजिस्ट्री भेजकर लोगों को लूटने का काम करते हो। किसी गरीब की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दूंगा।
(इनपुट – हेमंत नागले)