
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। एक्टर ने अपनी शादी की कुछ खास और अनदेखी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने तस्वीरों को प्यारा कैप्शन भी दिया। बॉलीवुड कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
मणिपुर में रचाई शादी
तस्वीरों में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। कपल ने मणिपुर में मैतेई रीति-रिवाज से शादी की। फोटो में आप देख सकते हैं कि रणदीप व्हाइट आउटफिट में मोगरा के फूल की माला पहने नजर आ रहे हैं वहीं लिन सोलह श्रृंगार किए मणिपुरी दुल्हन के रूप में दिखाई दे रही हैं। रणदीप हुड्डा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आज से हम एक हैं। रणदीप और लिन ने इंफाल के पश्चिम के लंगथाबल स्थित चुमथांग सनापुंग में शादी रचाई है। इससे पहले रणदीप ने अपनी शादी का कार्ड भी शेयर किया था। देखें पोस्ट…
एक्टर से 10 साल छोटी हैं रणदीप की दुल्हनिया
रणदीप हुड्डा और उनकी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम एक-दूसरे को करीब तीन साल से डेट कर रहे थे। रणदीप की दुल्हनिया यानी लिन उनसे 10 साल छोटी हैं। जहां एक्टर की उम्र 47 साल है तो वहीं लिन 37 साल की हैं। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तब सामने आई जब दोनों को एक साथ दिवाली मनाते देखा गया था।
कौन हैं रणदीप की दुल्हनिया?
रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया यानी लिन लैशराम एक्ट्रेस, मॉडल और बिजनेसवुमन हैं। वे एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती हैं। उनका हैंडक्राफ्टेड जूलरी का काम है। वे मणिपुर के इम्फाल की रहने वाली हैं। इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों रंगून, मैरी कॉम और ओम शांति ओम में काम किया है। इसके अलावा रणदीप हुड्डा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में नजर आएंगे।
(इनपुट – विवेक राठौर)
One Comment