बॉलीवुडमनोरंजन

Raju Srivastava Birth Anniversary: कॉमेडी की दुनिया में रहते हुए राजू श्रीवास्तव ने बनाई करोड़ों की संपत्ति, एक शो के लेते थे इतने रुपए

एंटरटेनमेंट डेस्क। कॉमेडी की दुनिया में अपना परचम लहराने वाले राजू श्रीवास्तव की आज बर्थ एनिवर्सरी है। अपनी अदाओं और चुटकुलों से सबको लोटपोट कर देने वाले ‘गजोधर भैया’ कॉमेडी के बादशाह थे। 21 सितम्बर 2022 को राजू इस दुनिया को अलविदा कह गए। कुछ समय पहले ही जिम में वर्कआउट करते समय अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, 41 दिनों तक चले इलाज के बाद उनका निधन हो गया।

एक शो के लेते थे कितने रुपए

कॉमेडी करियर से ही राजू श्रीवास्तव ने करोड़ों की संपत्ति कमाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू हर स्टेज शो के लिए 4 से 5 लाख रुपए फीस लेते थे। स्टेज शो के अलावा वह फिल्मों और होस्टिंग से भी कमाई करते थे। खबरों के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की टोटल नेटवर्थ 15 से 20 करोड़ रुपए है। राजू श्रीवास्तव के पास कानपुर में शानदार घर है। इसके अलावा उनके पास मुंबई में भी खुद का घर है।

राजू की अंतिम यात्रा के लिए एंबुलेंस को सफेद फूलों से सजाया गया था। इसके आगे राजू का फोटो भी लगा हुआ था।

बचपन से ही बनना चाहते थे कॉमेडियन

राजू श्रीवास्तव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। अपने हुनर से लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले राजू उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले थे। उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे राजू श्रीवास्तव के पिता मशहूर कवि थे, जिन्हें बलाई काका के नाम से जाना जाता है। राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी करने का बहुत शौक था। इसी में वे अपना करियर बनाना चाहते थे। बचपन में उन्हें सत्य प्रकाश श्रीवास्तव नाम दिया गया था। राजू श्रीवास्तव ने साल 1993 में शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी। इन दोनों के 2 बच्चे हैं।

छोटी भूमिका से करियर की शुरुआत

कॉमेडी क्षेत्र में नाम कमाने वाले राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में छोटी भूमिका के साथ की थी। उन्होंने तेजाब, मैंने प्यार किया, बाजीगर जैसी फिल्मों में भी छोटी-छोटी भूमिका अदा की। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया’ में बाबा चिन चिन चू की भूमिका निभाई। राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। उन्हें मैं प्रेम की दीवानी हूं (2003), बॉम्बे टू गोवा (2007), टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017) जैसी फिल्मों में छोटे से रोल करते हुए देखा गया था।

करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ शो

मुंबई आने के बाद राजू छोटे-मोटे रोल कर रहे थे। इसी दौरान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शुरू हुआ। इसमें राजू श्रीवास्तव भी शामिल हुए। इस शो में उनकी कॉमेडी को बेहद पसंद किया गया। यही शो आगे चलकर उनके करियर का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ। इस शो में ‘गजोधर’ के किरदार से वे घर-घर तक पहुंच गए थे। राजू ने अपने करियर में टी टाइम मनोरंजन (1994), द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (2005), बिग बॉस (2009), तारक मेहता का उल्टा चश्मा (2009), गैंग्स ऑफ हसीपुर (2014), अदालत (2010-16), शक्तिमान (1998), देख भाई देख (1993-94) जैसे कई हास्य और टीवी शो में नजर आए थे।

अमिताभ की मिमिक्री से मिली शोहरत

अमिताभ बच्चन की मिमिक्री ने राजू श्रीवास्तव को और मशहूर कर दिया। उनका गजोधर का किरदार बहुत लोकप्रिय हुआ। 2013 में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी शामिल हुए। राजू श्रीवास्तव के लालू अंदाज वाले किरदार ने न केवल बिहार के लोगों का दिल में घर बनाया, बल्कि लालू यादव के देश के कोने-कोने से लेकर विदेशों में भी मशहूर कर दिया।

 

राजनीति में भी आजमा चुके हैं हाथ

राजू श्रीवास्तव स्टैंड अप कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाते और गुदगुदाते रहे हैं। वह राजनीति में भी हाथ आजमा चुके है। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक समाजवादी पार्टी की तरफ से राजू उम्मीदवार घोषित हुए, लेकिन बाद में उन्होंने टिकट वापस कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। बता दें कि भारत के स्वछता अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव को नॉमिनेट भी किया था।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button