ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर; सेना का ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के बीच राजौरी जिले में LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल) के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। राजौरी जिले में सेना के जवानों को 8 सितंबर की देर रात नौशेरा के लाम सेक्टर के पास कुछ हलचल दिखाई दी। जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

आतंकियों के पास से दो एके-47 और एक पिस्टल के साथ गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

व्हाइट नाइट कोर ने दी जानकारी

भारतीय सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि, नौशेरा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास कुछ आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है। इसके आधार पर सुरक्षाबलों ने 8 और 9 सितंबर की दरमियानी रात बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।

राज्य में होने हैं चुनाव

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है। चुनाव से पहले घुसपैठ की कोशिश और मुठभेड़ जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है।

सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को राज्य की जनता पांच साल के लिए अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करेगी। विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। पहले फेज में 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है।

पिछले 3 महीने में आतंकी मुठभेड़ की बड़ी घटनाएं

29 अगस्त: कुपवाड़ा एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर

कुपवाड़ा में सेना के जवाने ने एनकाउंटर में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इनमें दो टेररिस्ट माछिल और एक तंगधार में मारा गया था। माछिल और तंगधार में 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

14 अगस्त : डोडा में शहीद हुए थे कैप्टन दीपक सिंह

 

डोडा में आतंकियों से एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल के आर्मी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए थे। एनकाउंटर में एक आतंकी को भी ढेर कर दिया गया था। कैप्टन दीपक डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे। 16 जुलाई को भी डोडा के डेसा इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हुए थे।

15 जुलाई : सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद

डेसा फॉरेस्ट एरिया में रात करीब 9 बजे आर्मी की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए थे और एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ने ली थी।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर में तीन जगहों पर चल रहे एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर, राजौरी में भी मुठभेड़ जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button