ताजा खबरराष्ट्रीय

भारत-पाक बॉर्डर से 15 करोड़ की हेरोइन जब्त, नरमे के खेत में मिला 3 किलो का पैकेट; राजस्थान पुलिस और BSF को मिली बड़ी सफलता

श्रीगंगानगर। राजस्थान में अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत से पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराया गया तीन किलो हेरोइन का पैकेट बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य 15 करोड़ रुपए है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सुबह चक 44-पी में नरमा की फसल वाले बलवंत सिंह नामक व्यक्ति के खेत में एक पैकेट बड़ा मिला।

सूचना मिलने पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पैकेट को खोला तो उसमें दो पैकेट मिले, जिनमें डेढ- डेढ़ किलो हेरोइन थी। दोनों पैकेट पर टाइगर का मार्क लगा हुआ है।

राजस्थान पुलिस और BSF को मिली सफलता

पुलिस ने दावा किया है कि इस क्षेत्र में कल रात संदिग्ध हलचल होने की पहले से ही सूचना थी। एक सिपाही कालूराम की सूचना पर उक्त हेरोइन बरामद हुई। दूसरी ओर अन्य सूत्रों का कहना है कि यह हेरोइन का पैकिट कई दिनों से पड़ा है। संभवत: कई पैकिट गिराए गए, इसमें यह पैकिट तस्करों से छूट गया है। पैकेट मिलने पर बीएसएफ, पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने आसपास के खेतों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला।

इस संबंध में समेजा कोठी थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित चक 44-पीएस भारत और पाकिस्तान के मादक पदार्थों के तस्करों का गढ़ बन रहा है। इस गांव में लगातार पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए हेरोइन की आपूर्ति की जा रही हैं। इस गांव के लोग भी तस्करी में लिप्त होने के आरोप में पकड़े जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कौन हैं धर्म गुरु रामगिरी महाराज, जिनके एक बयान से मच गया महाराष्ट्र में बवाल, जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button