
राजस्थान के जैसलमेर में नाले के ऊपर रखी पट्टी धंसने से पांच युवक नीचे दब गए। उनके पास खड़ी एक बाइक भी पांचों के ऊपर गिर गई। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक पंक्चर की दुकान के पास करते-करते अचानक नाले में गिरते नजर आ रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा ?
दरअसल, जैसलमेर के बाबा बावड़ी में मुख्य सड़क पर श्रवण चौधरी नाम के एक व्यक्ति की टायर पंचर की दुकान है। दुकान के बाहर से ही पुराना बरसाती नाला गुजरता है। नाले को ऊपर से पत्थर की पट्टियों से ढंका गया है। हादसे के दौरान बोलेरो सवार युवक गाड़ी का पंचर सही करवाने आए। एक युवक पंचर निकालने लगा। बाकी के चार लोग खड़े होकर बात करने लगे। नाले पर एक बाइक, टायर और अन्य औजार रखे थे। तभी अचानक नाले के ऊपर की पट्टी टूट गई। देखते ही देखते पांचों युवक नाले में गिर गए और बाइक उनके ऊपर गिर गई।
राजस्थान : बात करते-करते अचानक जमीन में समा गए 5 युवक, बाइक भी ऊपर आ गिरी; देखें Video #ViralVideo #RajasthanNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/QIl0Tv0w0S
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 13, 2022
बताया जा रहा है कि, युवक खुद ही नाले से बाहर आए और बाइक को निकाला। गनीमत रही कि नाला सूखा था, जिसकी वजह से पांचों को केवल हल्की चोट लगी।
घटना का वीडियो आया सामने
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ जाता है। कुछ ही सेकंड में पांचों बाईक सहित जमीन के अंदर गिर जाते हैं।
ये भी पढ़ें- पटरी के नीचे आया साधु, ऊपर से निकली ट्रेन; फिर देखें क्या हुआ…