ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमा का अपमान, AI जनरेटेड रील बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, मंत्री विश्वास सारंग ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक

भोपाल। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा AI के माध्यम से राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमा की वायरल रील बनाए जाने के मामले में मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने डीजी पुलिस को तत्काल दोषियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। इसके साथ ही उन्होंने राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमा की वायरल हुई रील को दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक बताया।

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – सारंग

मंत्री सारंग ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तकनीक का गलत उपयोग समाज में देता गलत संदेश है। हमारे वो महापुरुष जिन्हें हम पूजते हैं उनके बारे में इस तरह के अनर्गल रील बनाना कानून और मान्यताओं के खिलाफ है। इसके साथ ही मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सोशल मीडिया में आने वाली अनर्गल रील्स को अन्य यूजर्स को भी शेयर करने से बचना चाहिए जिससे कि दोषियों को प्रोत्साहन न मिल सके।

देखें VIDEO….

दोषियों को जेल की हवा खिलानी चाहिए – चंद्रशेखर तिवारी

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह हमारी राष्ट्रीय धरोहर है राजा भोज के द्वारा भोपाल नगर बसाया गया रानी कमलापति गोंड वंश की महारानी थी, इनके प्रति हर नागरिक को सम्मान रखना चाहिए।

देखें VIDEO….

जिन लोगों ने यह छेड़छाड़ की है, उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम NSA के तहत कार्रवाई कर जेल की हवा खिलानी चाहिए शासन को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि इस प्रकार के कृत्य दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। इन पर लगाम लगाने के लिए कानूनी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इन अपराधियों का पूरे भोपाल नगर में गधे पर बैठा कर जुलूस निकालना चाहिए।

क्या है मामला ?

दरअसल, एआई के जरिए दोनों प्रतिमाओं को अनौपचारिक और अपमानजनक रूप में प्रस्तुत किया गया है। इन वायरल वीडियो में राजा भोज को मछली पकड़ते, दौड़ते और अन्य हास्यास्पद स्थितियों में दिखाया गया है। एक वीडियो में राजा भोज की प्रतिमा को कपड़े उतारकर अपना शरीर दिखाते हुए दिखाया गया है, वहीं इसी वीडियो में एक राक्षस भी नजर आ रहा है।

इसमें रानी कमलापति अपनी कुर्सी से उठती हुई भी नजर आ रही हैं। दूसरे वीडियो में रानी कमलापति को तालाब में मछली पकड़ते हुए दिखाया गया है। इन दोनों रील्स के वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में गुस्सा है और वे इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button