
रायसेन। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल संभाग की लोकायुक्त टीम की सोमवार को बड़ी कार्रवाई सामने आई है। लोकायुक्त की टीम ने रायसेन जिले के एक तहसीलदार के बाबू को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार के बाबू आरएन साहू को नामांतरण के एक प्रकरण में 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में मंडीदीप निवासी आवेदक विवेक मालवीय ने शिकायत की थी।
नामांतरण के एवज में मांगी रिश्वत
लोकायुक्त इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने बताया कि आवेदक ने पुलिस अधीक्षक भोपाल को शिकायत की थी की वह अपने अधिवक्ता के साथ रायसेन जिले का काम देखता है। उसके क्लाइंट की 20 एकड़ भूमि की नपती नामांतरण के लिए तहसीलदार रायसेन के कार्यालय का बाबू एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक भोपाल, मनु व्यास के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए आरोपी आरएन साहू को तहसीलदार कक्ष में ही आवेदक से रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ लिया गया।
ये भी पढ़ें- इंदौर एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस के साथ बेंगलुरु का व्यापारी पकड़ाया, जांच के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज