रायपुर में गणेश-पंडाल में AI प्रतिमा पर विवाद... हिंदू संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन, बोले- अश्लील गाने बजाए गए; पंडाल के बाहर गूंजा हनुमान चालीसा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गणेश उत्सव के दौरान राजधानी रायपुर के एक पंडाल में एआई (AI) तकनीक से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस प्रतिमा पर राम भक्त सेना और अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रतिमा के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ की गई और पंडाल में देर रात फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाए गए है।
अश्लील गानों पर डांस को लेकर बवाल
दरअसल, ये घटना लाखे नगर की है, जहां सिंधी युवा एकता गणेश उत्सव समिति के द्वारा भगवान गणेश की एआई जनरेटेड प्रतिमा को स्थापित किया गया था। जिसको लेकर राम भक्त सेना और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पंडाल में देर रात फिल्मी और अश्लील गानों पर डांस कराया गया। वहीं, उन्होंने समिति को पहले भी प्रतिमा के मूल स्वरूप में बिराजित करने के लिए कहा था, लेकिन भगवान के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई।
विसर्जन तक प्रदर्शन की चेतावनी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
संगठनों ने कहा कि जब तक प्रतिमा को विसर्जित नहीं करेंगे, हम प्रदर्शन करते रहेंगे। बवाल के बीच प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी, जिससे लाखे नगर क्षेत्र में ट्रैफिक हो गया। दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए 12 थानों के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस-प्रशासन ने प्रतिमा को पर्दे से ढक दिया। वहीं पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया। करीब 4 घंटे तक चले हंगामे के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन खत्म किया।

पंडाल में पूजा और प्रदर्शन
नील कंठेश्वर मंदिर के पुजारी ने भी इसे सनातन धर्म का अपमान बताया और कहा कि पहले ही समिति को चेतावनी दी गई थी। प्रदर्शन के दौरान स्टेज की लाइट बंद करवा दी गई। बवाल के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता हनुमानजी के भजन गाते रहे, जबकि श्रद्धालु गणेश जी के दर्शन और फोटो खींचने पंडाल पहुंचते रहे।