राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, मकान ढहने से 3 बच्चों समेत चार की मौत

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। बेमौसम बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में तबाही मची हुई है। अनंतपुर जिले के कादिरी कस्बे में एक 3 मंजिला मकान गिर गया। मकान के गिरने से 3 बच्चों और एक वृद्ध महिला समेत की मौत हो गई। मकान गिरने की घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इमारत के मलवे में अभी चार लोगों के फंसे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक बाढ़ की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 के करीब लोग लापता बताए जा रहे हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रायलसीमा के तीन जिलों और एक दक्षिणी तटीय जिले में 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण घटित घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कडप्पा जिले में अब भी 10 से अधिक लोग लापता हैं। वायुसेना, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग के कर्मियों की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं।

कडप्पा एयरपोर्ट 25 तक बंद

बाढ़ ने कई जगहों पर सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है और रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। राज्य के चित्तूर, कडपा, कुरनूल और अनंतपुर जिले प्रभावित हुए हैं। गुरुवार से बारिश का दौर जारी है और चेयुरु नदी उफान पर है। इसके चलते कडप्पा एयरपोर्ट को 25 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button