ताजा खबरराष्ट्रीय

अमेरिका में राहुल गांधी : मुस्लिम लीग को बताया सेक्युलर पार्टी, 2024 चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा

वॉशिंगटन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के 6 दिवसीय दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का विदेशी दौरा हमेशा भारत की राजनीति में उफान लेकर आता है। इस बार भी उन्होंने वॉशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में कई सवालों के जवाब देते हुए ऐसे ही कुछ बयान दिए हैं। उन्होंने चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष के एकजुट होने पर भरोसा जताया। केंद्र सरकार की मोदी सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (UML) से गठबंधन को लेकर कहा कि, मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है।

मुस्लिम लीग सेक्युलर पार्टी है : राहुल गांधी

राहुल गांधी वॉशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब पहुंचे थे। यहां उनसे सवाल जवाब किए गए। इस दौरान जब राहुल से केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के साथ कांग्रेस के गठबंधन के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि- मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। इसमें कुछ भी नॉन सेक्युलर नहीं है। दरअसल, केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है।

ऐसा कहना राहुल की मजबूरी है : BJP

BJP ने मुस्लिम लीग को लेकर राहुल के बयान पर पलटवार किया है। BJP नेता अमित मालवीय ने कहा- जिन्ना की मुस्लिम लीग पार्टी धार्मिक आधार पर भारत के बंटवारे के लिए जिम्मेदार थी। राहुल के मुताबिक ये पार्टी सेक्युलर पार्टी है। ऐसा कहना उनकी मजबूरी है, वायनाड में अपनी स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए।

विपक्ष एकजुट है, बीजेपी को हराएंगे- राहुल

दिल्ली में सर्विस मामले पर केंद्र के अध्यादेश पर केजरीवाल का समर्थन करने पर उन्होंने कहा कि आंतरिक चर्चा हो रही है, विपक्ष एकजुट है। हम बीजेपी को हराएंगे, मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी 2024 जीतेंगे। अगर आप भी गणित करेंते तो समझ जाएंगे। भारत में लड़ाई चल रही है। एक विजन है, एक ध्रुवीकरण विजन है, जिसे बीजेपी बढ़ावा दे रही है।

राहुल गांधी ने कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी अगले दो सालों में बहुत अच्छा करेगी। अगले तीन या चार राज्यों के चुनावों की प्रतीक्षा करें और देखें। जो होने वाला है, उसका एक बेहतर संकेत है। अगले चुनावों में लोगों को सरप्राइज मिलेगा।”

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक : राहुल बोले- मध्य प्रदेश में 150 सीटें जीतेंगे, शिवराज का पलटवार- ख्याली पुलाव पकाते रहें

संबंधित खबरें...

Back to top button