ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर कांग्रेस और NC में गठबंधन, दोनों दल एक साथ लड़ेंगे चुनाव; फारूक अब्दुल्ला ने कहा- हमारी बैठक अच्छी रही

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सभी 90 सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अब्दुल्ला के आवास पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की गई है।

जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 3 चरण के तहत चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

राहुल गांधी और खड़गे ने दिया बड़ा बयान

बैठक में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने पीएम नरेंद्र मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है। अब उनकी छाती 56 इंच की नहीं रही, अब वे कंधे झुकाकर चलते हैं। साथ ही कहा, जम्मू-कश्मीर चुनाव में गठबंधन तभी होगा, जब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को इज्जत मिलेगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर हम जम्मू-कश्मीर चुनाव जीतेंगे तो सारा हिंदुस्तान हमारे कब्जे में आएगा।

गठबंधन को दिया अंतिम रूप

अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में काफी अच्छी रही। गठबंधन सही रास्ते पर है और अल्लाह ने चाहा तो यह सुचारू रूप से चलेगा। गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस पर आज शाम हस्ताक्षर हो जाएंगे और गठबंधन सभी 90 सीट के लिए है।” अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के (एमवाई) तारिगामी भी हमारे साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हमे लोगों का साथ मिलेगा और हम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए भारी बहुमत से जीतेंगे।” इसके पहले दिन में राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जा को बहाल करना कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता है। राहुल के इस आश्वासन के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि सभी शक्तियों के साथ पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।

हम ‘इंडिया’ गुट के साथ एकजुट हैं : अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘राज्य का दर्जा हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसका हमसे वादा किया गया है। इस राज्य ने बुरे दिन देखे हैं और हमें उम्मीद है कि इसे पूरी शक्तियों के साथ बहाल किया जाएगा। इसके लिए हम ‘इंडिया’ गुट के साथ एकजुट हैं।” क्या दोनों पार्टियां किसी न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमत हुई हैं? इस सवाल पर NC अध्यक्ष ने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा साझा कार्यक्रम देश में मौजूद विभाजनकारी ताकतों को हराने के लिए चुनाव लड़ना है।”

किसी के लिए दरवाजा बंद नहीं

पूर्ववर्ती राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव पूर्व या चुनाव बाद गठबंधन में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मौजूदगी से भी इनकार नहीं किया। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पहले हम चुनाव देखें, फिर हम उन चीजों पर गौर करेंगे। किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं है।” जब उनसे सीट बंटवारे की व्यवस्था पर सवाल किया गया, तो उन्होंने धैर्य रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रथम चरण से पहले सब कुछ सामने आ जाएगा। अब्दुल्ला ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Case : ज्ञानवापी के वजूखाने सर्वे को लेकर सुनवाई, इन 14 पॉइंट्स में जानिए पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button