
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। बानमोर कस्बे के पास जैतपुर गांव में पटाखों में ब्लास्ट हो गया। इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर एसडीओपी और टीआई वीरेश कुशवाहा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
धमाके में पूरी इमारत हुई धराशाई
जानकारी के मुताबिक, घटना शहर के बानमोर नगर में जैतपुर गांव की है। यहां पटाखे के गोदाम में विस्फोट होने से पूरी इमारत धरासाई हो गई। बताया जा रहा है कि यह गोदाम बानमोर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन का है। इस इमारत में पटाखों का गोदाम होने के अलावा किराएदार भी रह रहे थे।
मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका
हादसे के बाद कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
कलेक्टर मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर मुरैना डीएम बी. कार्तिकेयन तत्काल हादसे वाले स्थान पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों को ग्वालियर और मुरैना रेफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मलबे में दबे एक बच्चे को बचा लिया गया है।
#मुरैना: पटाखों के गोदाम में हुआ #विस्फोट, तेज धमाके से ध्वस्त हुआ मकान, आधा दर्जन से अधिक बच्चे, महिला,पुरूष मलवे में दबे, बानमोर नगर में जैतपुर रोड की घटना, #पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा राहत कार्य जारी।#MorenaAccident #CrackersFactory @SPMorena_ #Blast #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/nPjkYO7RZZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 20, 2022