भोपालमध्य प्रदेश

MP में सवाल-जवाब की सियासत : CM शिवराज ने पूछा- ग्रीन और पॉली हाउस की कितनी यूनिट लगाईं? कमलनाथ बोले-रोज गलत पते पर चिट्ठी भेज देते हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश में सवाल-जवाब की सियासत का सिलसिला चला रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच सवाल-जवाब का ट्विटर पर वॉर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने वचन पत्र में जनता से कई वादे किए थे, लेकिन पूरे नहीं किए। इस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह पर अब तो दया आने लगी है। रोज गलत पते पर चिट्ठी भेज देते हैं…

सीएम ने पूछा- वचन पत्र में वादा किया, लेकिन पूरे नहीं किए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधा लगाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से फिर सवाल पूछा। सीएम ने कहा- कांग्रेस के झूठ को मैं रोज उजागर कर रहा हूं। कमलनाथ जी, कांग्रेस ने वचन पत्र में वादा किया था कि किसानों को आधुनिक तकनीकी के आधार पर सब्जी, मसाला, औषधि, फूल व फसल उत्पादन आदि के लिए पॉली हाउस और ग्रीन हाउस की वर्तमान योजना के साथ छोटे आकार की 1000 से 5 हजार वर्गफीट की यूनिट लगाएंगे व रियायती ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध करवाएंगे। कमलनाथ जी, सवा साल में कितनी यूनिट लगी और किस किसान को रियायती दरों पर आपने ऋण उपलब्ध करवाया? इसका तो जवाब दीजिए।

जनता को नए अस्पताल की लिस्ट दिखाइए : कमलनाथ

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज के सवाल पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- शिवराज जी, अब तो आप पर दया आने लगी है। आप रोज गलत पते पर चिट्ठी भेज देते हैं। आपको किसी और से नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के थोपे हुए मुख्यमंत्री से सवाल पूछना है। शिवराज जी आप अपने आप से पूछिए… दृष्टि पत्र में वादा किया था कि प्रदेश में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक्स की संख्या को अगले 5 वर्षों में 3 गुना बढ़ाया जाएगा और 100 नए पशु चिकित्सा अस्पतालों की स्थापना की जाएगी। जनता को वह लिस्ट दिखाइए जहां पर यह नए अस्पताल बने हैं। है कोई जवाब?

ये भी पढ़ें: कमलनाथ का शिवराज पर हमला ; नौटंकी, इंवेट और टेलीविजन की राजनीति से प्रदेश में निवेश नहीं आएगा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button