ताजा खबरराष्ट्रीय

Winter Vacation : दिल्ली के सभी स्कूलों की छुट्टियां हुई कम, जानिए इस बार कब से कब तक रहेगा अवकाश

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) को 15 दिन से घटाकर 6 कर दिया गया है। विंटर वेकेशन की शुरुआत 1 जनवरी 2024 से होगी। शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। साल 2024 में पहले दिन यानी 1 जनवरी से 6 जनवरी तक दिल्ली के सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित किया है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि नवंबर महीने में प्रदूषण के चलते स्कूलों को बंद किया गया था। जिनको विंटर वेकेशन की छुट्टियों में एडजस्ट कर दिया गया है।

प्रदूषण की छुट्टी को विंटर वेकेशन में किया एडजस्ट

आदेश से पहले शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विंटर वेकेशन एक जनवरी से 15 जनवरी तक निर्धारित किया गया था। परिपत्र के अनुसार यह सुनिश्चित करने के लिए कि दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के कारण छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसलिए विंटर वेकेशन के एक भाग के तौर पर स्कूलों में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक छुट्टी की गई थी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए विंटर वेकेशन का शेष भाग 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक निर्धारित किया गया है।

शिक्षा निदेशालय ने कहा,”दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे इस जानकारी को शिक्षण तथा गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों एवं अभिभावकों सहित सभी हितधारकों को प्रदान करें।

दिल्ली में AQI 900 के पार पहुंच गया था

बता दें कि नवंबर माह में दिल्ली में वायु प्रदूषण ‘खतरनाक’ स्थिति पर पहुंच गया था। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 900 के पार तक पहुंच गया था। तब बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं क्लास छात्रों को छोड़कर सभी क्लासेस 10 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में चल रही थीं। लेकिन, इस बीच अरविंद केजरीवाल ने समय से पहले ही सर्दी की छुट्टियां घोषित करने का निर्देश जारी किया था।

ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution : बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, प्रदेश सरकार का फैसला, खतरनाक स्थिति में पहुंचा AQI

संबंधित खबरें...

Back to top button