भोपालमध्य प्रदेश

Shivraj Cabinet Meeting : उद्योगों को जमीन देने के लिए संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में उद्योगों को जमीन देने के लिए संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही 6 माह में 6 बड़ी योजनाओं के लिए कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है।

MP के स्थापना दिवस पर 7 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर 7 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में 50 लाख से अधिक लोग लाभान्वित किए जाएंगे। इसके साथ ही यह फैसला किया गया है कि प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- सिगरेट और तंबाकू पर जुर्माना और सजा दोनों बढ़ेंगी

बैठक में इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

  • फर्नीचर क्लस्टर को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट अनुमोदन।
  • कैबिनेट ने ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची बहुधातु प्रतिमा व पेडेस्टल निर्माण कार्य के लिए पुनरीक्षित लागत राशि 198.25 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
  • कैबिनेट ने सीहोर जिले में 346.12 करोड़ रुपए की सीप-अम्बर सिंचाई कॉम्प्लेक्स को स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय से सीहोर जिले के 47 ग्रामों का 15,284 हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र सिंचाई सुविधा के दायरे में आ जायेगा।
  • कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के पुनर्गठन को कैबिनेट की मंजूरी। 163 नए पदों का सृजन होगा।

ये भी पढ़ें- हेलमेट नहीं तो शराब नहीं… MP के इस शहर में शराब खरीदने के लिए रखी ये शर्त, जानें वजह

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button