इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में पूर्व शिक्षा कर्मचारी के साथ 1 लाख 85 हजार की ठगी, बेटे की फीस लेकर निकली थी महिला, ऑटो चालक ने दिया वारदात को अंजाम

इंदौर। मल्हारगंज थाने पर फरियादी ने एक ऑटो चालक द्वारा बैग में से रुपए निकालने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला द्वारा बताया गया कि वह अपने बैग में 1 लाख 85 हजार रुपए लेकर अपने बेटे की फीस भरने जा रही थी। तभी रास्ते में एक ऑटो चालक द्वारा उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।

इस प्रकार है पूरा घटनाक्रम

थाना प्रभारी लोकेश भदौरिया ने बताया कि रविवार देर शाम एक फरियादी द्वारा थाने पर आकर यह शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने बच्चों की फीस भरने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में उसे एक ऑटो चालक मिला, जिसने महिला को बिठाया और अन्य सवारी बिठाने के लिए महिला का बैग आगे रख लिया, जिसमें एक लाख 85 हजार रुपए रखे थे। वहीं कुछ दूर जाकर बड़ा गणपति पर अन्य सवारी बिठाने के लिए ऑटो चालक काफी देर तक खड़ा रहा।

https://twitter.com/psamachar1/status/1696077231372595236?t=HKKIYrOmm8rffaBrMuEicA&s=08

फिर महिला को बोल दिया कि यदि आपको जल्दी है तो आप सिटी बस से चले जाओ। इसके बाद रिक्शा वहां से चल गया। महिला सिटी बस में बैठने के बाद अपने घर की ओर निकली, रास्ते में उसने अपने थैली में रखा हुआ बैग देखा तो उसमें से रुपए गायब थे। इसके बाद उसने थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराई है।

MBBS की तैयारी कर रहा बेटा

थाना प्रभारी लोकेश भदौरिया ने बताया कि महिला ने बताया कि वह पहले अस्थाई तृतीय वर्ग टीचर थी, लेकिन कुछ समय पहले उसकी नौकरी छूट गई। वहीं वह इलाके में छोटा-मोटा कम कर रही है, उसका एक बेटा एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए उसने रुपए एकत्र किए थे। वहीं घटना वाले दिन वह अपने छोटे बेटे के साथ निकली थी, जहां पर उसके साथ यह घटना हुई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला द्वारा बताए गए ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत बदमाश ने छात्रों को डंडे से पीटा, परीक्षा देने भोपाल जा रहे छात्र से छीने 10 हजार रुपए; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button