Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

पंजाब में बाढ़ से हाहाकार : PM मोदी 9 सितंबर को करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा, अब तक 46 लोगों की मौत

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    चंडीगढ़। पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है। 23 जिलों के करीब दो हजार गांव पानी में डूब चुके हैं और अब तक 46 लोगों की जान जा चुकी है। 3.50 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और लगभग 1.75 लाख हेक्टेयर फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे और बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे।

    46 मौतें-लाखों प्रभावित

    तेज बारिश और हिमाचल प्रदेश–जम्मू कश्मीर से बहकर आई नदियों के उफान ने पंजाब को डूबो दिया है। सतलुज, व्यास, रावी और घग्गर नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। अकेले 1 अगस्त से 6 सितंबर के बीच 46 लोगों की मौत हुई और करीब 3.87 लाख लोग प्रभावित हुए। 22 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

    गुरदासपुर का दौरा करेंगे पीएम मोदी

    जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरदासपुर जिले से बाढ़ प्रभावित 14 से अधिक जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान वह पीड़ित किसानों और ग्रामीणों से सीधा संवाद भी करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी राज्य के लिए किसी बड़े राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। पंजाब सरकार ने अब तक करीब 13,000 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है और केंद्र से 60,000 करोड़ की वित्तीय मदद की मांग की है।

    पांच दशकों की सबसे खराब बाढ़

    पंजाब के वित्त मंत्री हरप्रीत सिंह चीमा ने इसे पिछले 50 वर्षों की सबसे गंभीर बाढ़ बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ यानी कृषि क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। बुनियादी ढांचे, पशुधन और हजारों घर तबाह हो चुके हैं। करीब 200 राहत शिविरों में सात हजार से ज्यादा लोग शरण लिए हुए हैं।

    [instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DOQ_S2RCAzQ/?utm_source=ig_web_copy_link"]

    सेना और NDRF राहत कार्य में जुटी

    बचाव कार्यों में NDRF की 24 टीमें, SDRF की दो टीमें और सेना की टुकड़ियां लगी हुई हैं। 144 नावों की मदद से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। वहीं, भाखड़ा और पोंग डैम में पानी का स्तर अभी भी खतरे की रेखा के आसपास बना हुआ है।

    राजनीति और मदद दोनों में हलचल

    इस आपदा पर राजनीति भी तेज हो गई है। पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने केंद्र सरकार पर वित्तीय मदद न देने का आरोप लगाया है, जबकि AAP नेताओं ने बीजेपी पर राज्य के साथ भेदभाव करने की बात कही। वहीं दूसरी ओर, दिल्ली और हरियाणा ने पांच-पांच करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है। बॉलीवुड भी आगे आया है, अक्षय कुमार ने पांच करोड़ दान किए और सोनू सूद तथा सलमान खान फाउंडेशन ने राहत सामग्री व नावें उपलब्ध कराईं।

    पीएम दौरे से जुड़ी उम्मीदें

    प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा प्रभावित परिवारों और किसानों के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आया है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलने पर राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी आएगी। फिलहाल पंजाब में हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं और लाखों लोगों की जिंदगी सामान्य करने के लिए बड़े कदमों की दरकार है।

    PM Modi Punjab visitPunjab floods
    Manisha Dhanwani
    By Manisha Dhanwani
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts