पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 8 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस ने दो सीटों से मैदान में उतारने की तैयारी की है। बता दें कि सीएम चन्नी पंजाब की चमकौर साहिब और भदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
यहां देखें लिस्ट
क्षेत्रवार पर्यवेक्षक नियुक्त
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 4 क्षेत्रवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए। मालवा क्षेत्र के लिए 2 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। वहीं माझा और दोआब क्षेत्रों के लिए 1-1 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को चुनाव होना है। बता दें कि 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।