भोपाल

एक ही नाम का फायदा उठाकर सेना के जवान ने किया पैन कार्ड चोरी, 14 बैंकों से उठा लिया लाखों का लोन

कोलकाता में पदस्थ सेना के नायक सूबेदार के साथ सेना के हेड कांस्टेबल क्लर्क ने लाखों की धोखाधड़ी कर डाली। मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले सेना के नायब सूबेदार जाधव राजेश पिता भीमसेन शंकर के साथ यह धोखाधड़ी हुई है। धोखाधड़ी करने वाले का नाम यादव राजेश पिता तुकाराम है।

भोपाल। एक ही नाम और एक ही सरनेम का फायदा उठाकर एक युवक ने अपने ही साथी का पैन कार्ड चोरी कर लिया। इसके बाद उसने एक के बाद एक 14 बैंकों से लाखों का लोन उठा लिया। यह मामला कलकत्ता और महराष्ट्र से जुड़ा है, लेकिन इसका केन्द्र बिन्दु मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल है। दरअसल, कोलकाता में पदस्थ सेना के नायक सूबेदार के साथ सेना के हेड कांस्टेबल क्लर्क ने लाखों की धोखाधड़ी कर डाली। मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले सेना के नायब सूबेदार जाधव राजेश पिता भीमसेन शंकर के साथ यह धोखाधड़ी हुई है। धोखाधड़ी करने वाले का नाम यादव राजेश पिता तुकाराम है। यादव राजेश पिता तुकाराम ने जाधव राजेश पिता भीमसेन शंकर के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर लगभग 14 बैंकों से अलग-अलग लोन ले लिया और फरार हो गया। पुलिस ने जब छानबीन की पता चला कि आरोपी की ड्यूटी लेह में लगी हुई है, लेकिन पिछले कई दिनों से आरोपी ड्यूटी पर मौजूद नहीं है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला
बैरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जाधव राजेश पिता भीमसेन शंकर जाधव सेना में नायब सूबेदार हैं और वर्तमान में कोलकाता में पदस्थ हैं। वहीं सेना में क्लर्क हवलदार यादव राजेश पिता तुकाराम भी भोपाल के बैरागढ़ में पदस्थ था। दोनों के नाम और सरनेम एक हैं जबकि पिता का नाम अलग है। दोनों जिस सेना में हैं उसका मुख्यालय बैंगलुरू में है, जहां कुछ साल पहले आरोपी जाधव राजेश पिता तुकाराम पदस्थ था। इसी दौरान उसने अपने हमनाम जाधव राजेश पिता भीमसेन शंकर का पैन कार्ड चुरा लिया। आरोपी ने भोपाल में पदस्थापना के दौरान 2018 में कार लोन ले लिया, जिसमें फरियादी का पैन कार्ड लगा दिया और इसके बाद आरोपी ने कार की किश्त देना बंद कर दी।

इसी बीच फरियादी ने कोलकाता में एक लोन के लिए बैंक में आवेदन किया। बैंक ने डिटेल निकाली तो पता चला कि फरियादी के नाम पर पहले से कई लोन चल रहे हैं। तब फरियादी ने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि उसके पैन कार्ड का उपयोग सेना में ही पदस्थ यादव राजेश पिता तुकाराम कर रहा है और उसने उसके नाम से करीब 1 दर्जन से अधिक लोन ले रखे हैं।

आरोपी ने कुछ पर्सनल, कुछ कार और कुछ अन्य नामों पर लोन ले लिए और राशि भी जमा नहीं की। बैंक के नोटिस मिलने और फजीर्वाड़े का पता चलने के बाद फरियादी ने बैरागढ़ थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। विवेचना अधिकारी ने बताया कि आरोपी के संदर्भ में सेना से जानकारी मांगी गई, तब पता चला कि वह वर्तमान में लेह में पदस्थ किया गया है लेकिन कुछ महीने से वह ड्यूटी पर नहीं है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...