ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

Pulsar N250 और Pulsar F250 को बस 1,000 रुपए में करें बुक, दमदार इंजन सहित मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Bajaj Auto ने फेस्टिव सीजन में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल Pulsar के दो वैरिएंट Pulsar N250 और Pulsar F250 लॉन्च किए हैं। अब Pulsar ब्रांड के तहत 125cc से 250cc तक की बाइक आती हैं। वहीं इस शानदार बाइक को बुक करने के लिए अधिकृत शोरूम में 1,000 से 5,000 रुपए तक का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग अभी शुरू नहीं कि गई है।

Pulsar 250 की जल्द ले सकते हैं टेस्ट ड्राइव

Bajaj Pulsar 250 के दोनों वैरिएंट की टेस्ट ड्राइव भी कराई जा रही है। इसकी डिलीवरी शुरू होने के बाद टेस्ट ड्राइव की जा सकती है। Bajaj Auto ने नई Pulsar 250 के दोनों वैरिएंट की डिलीवरी 10 नवंबर से शुरू करने का ऐलान किया है। Pulsar के सबसे पहले मॉडल की डिलीवरी भी 20 साल पहले इसी दिन शुरू हुई थी।

नई पल्सर की कीमत

Bajaj Pulsar 250 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 1.5 लाख रुपए से कम कीमत के सेगमेंट में रखा है। इसके Bajaj Pulsar N250 मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1,38,000 रुपए और Bajaj Pulsar F250 की प्राइस 1.40,000 रुपए है।

ये भी पढ़ें-  हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया Xtreme 160R Stealth Edition, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार स्पीड

न्यू Pulsar 250 को किया गया है रि-डिजाइन

Bajaj Auto ने अपनी नई Bajaj Pulsar 250 के दोनों मॉडल को एकदम नया लुक दिया है। इन बाइक्स को री-डिजाइन किया गया है। इस बाइक को बजाज ने नई ट्यूबलर फ्रेम चेसिस पर विकसित किया है। इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन फोर्क दिया गया है। वहीं रियर पर कंपनी ने नया मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है।

दमदार इंजन

Bajaj Pulsar 250, DTS-i 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजनसे ऑपरेट होती है। ये BS-6 के स्टेंडर्ड के सामान है। इसमें 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। इस बाइक में कंपनी ने 5-स्पीड ट्रांसमिशन मोड दिया है। इसमें सेमी डिजिटल मीटर दिया गया है।

20 साल पुराना है Bajaj Pulsar का सफर

Bajaj Pulsar का सफर 20 साल पुराना है और इस सफर के दौरान Pulsar ने हमेशा लोगों में अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है। शुरुआत 2001 में गोल लाइट वाली Pulsar 180 से हुई थी जो कि अब 2021 में 250cc वाली Pulsar F250 और Pulsar N250 पर आ पहुंची है। इन 20 वर्षों में Pulsar ब्रांड ने अपने पैर 125cc से लेकर 250cc सेगमेंट तक पसार लिए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button