ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior news : ग्रामीणों ने घेरा DFO ऑफिस, कहा- 50 साल से यहीं रह रहे, अब कहां जाएं

ग्वालियर। वन विभाग से बेदखली के आदेश दिए जाने से नाराज ग्वालियर शहर के बरा क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को वन विभाग के डीएफओ (DFO) ऑफिस का घेराव किया। करीब 500 परिवारों के महिला और पुरुष यहां पहुंचे और अपनी बात रखी। लोगों का कहना है कि हम 50 से 100 वर्षों से यहीं पर रह रहे हैं। यह इलाका वन विभाग का है तो पहले क्यों हमें नहीं हटाया गया।

परिवारों के सामने घर उजड़ने का संकट

बरा गांव का यह इलाका बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में आता है। अचानक वन विभाग के आदेश के चलते इन परिवारों के सामने घर उजड़ने का संकट खड़ा हो गया है। इससे पहले वन विभाग पुलिस प्रशासन की मदद से गुप्तेश्वर पहाड़ी क्षेत्र में 50 से अधिक अतिक्रमण हटा चुका है।

पहाड़ों पर कब्जेदारों को बेदखल करने का अभियान

दरअसल, वन विभाग ग्वालियर शहर के आसपास के पहाड़ों पर माफिया के कब्जे हटाने के लिए अभियान चला रहा है। बताया जाता है कि माफिया ने पहाड़ों पर कब्जे कर इनके आसपास की जमीनों को अवैध रूप से बेचा जा रहा है। पिछले कई दिनों से यहां की गुप्तेश्वर पहाड़ी माफिया के निशने पर थी। यहां लंबे समय से कब्जे कर अवैध निर्माण चल रहे थे। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग की जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। इन्हें 2011 से पहले भी नोटिस भेजे गए, लेकिन इन्होंने कब्जे नहीं हटाए। इसके बाद यहां कार्रवाई शुरू की गई। इसी कार्रवाई के तहत बरा गांव के लोगों को भी नोटिस दिए गए हैं।

पिछले हफ्ते पांच करोड़ की जमीन मुक्त कराई

पिछले हफ्ते प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाकर यहां से करीब 5 करोड़ की जमीन मुक्त कराई थी। प्रशासन का कहना है कि कुछ लोगों ने नोटरी बनवाकर मकान बनवाए थे। अब पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों ने इस तरह से कब्जे किए हैं। इन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button