
उज्जैन। अजाक्स संगठन द्वारा सीधी में हुए पेशाब कांड के विरोध में आज कोठी पैलेस पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर आरोपी को कड़ी सजा दिए जाने की मांगी गई।
तहसीलदार को दिया ज्ञापन
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के साथ भाजपा नेता द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य का प्रदेश भर में विरोध किया जा रहा है। जगह-जगह विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उज्जैन में भी अजाक्स संगठन ने सीधी कांड के विरोध में कोठी पैलेस पर नारेबाजी करते हुए तहसीलदार रेखा सचदेवा को राष्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंप कर आरोपी को कड़ी सजा देकर पीड़ित आदिवासी युवक को न्याय दिलाने की मांग की गई।
#उज्जैन : #अजाक्स_संगठन ने सीधी पेशाब कांड के विरोध में कोठी पैलेस पर तहसीलदार को #राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग,@rashtrapatibhvn @Bhimarmy_BEM @BA4India@CMMadhyaPradesh #SidhiUrineCase #Ujjain @JAYS_org #MPNews #Peoplesupdate pic.twitter.com/7CygKEOcXh
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 11, 2023
पैर धोने से अपराध क्षमा योग्य नहीं होता : परमार
अजाक्स के जिला अध्यक्ष डॉ. आरएल परमार ने कहा कि पीड़ित युवक के पैर घो लेने मात्र से अपराध क्षमा योग्य नहीं हो जाता है।
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- उज्जैन वासियों को मिली सौगात : आधार कार्ड से कर सकेंगे बाबा महाकाल के दर्शन, महापौर ने किया शुभारंभ