ताजा खबरराष्ट्रीय

फिलीपींस से भारत लाया गया गैंगस्टर अमृतपाल, खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला का है खास; NIA ने किया अरेस्ट

लुधियाना। खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला और कनाडा में बैठा आतंकी सुक्खा दूनी का करीबी अमृतपाल सिंह को डिपोर्ट कर भारत लाया गया है। पंजाब में लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अमृतपाल सिंह को फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया था। ये खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा हुआ है। दिल्ली एयरपोर्ट पर आते ही NIA ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्श डल्ला का सारा ऑपरेशन फिलीपींस में बैठकर गैंगस्टर मनप्रीत और अमृतपाल सिंह हेयर ही संभाल रहे थे।

मोगा के ही रहने वाले हैं दोनों खालिस्तानी

अमृतपाल सिंह और अर्श डल्ला दोनों ही पंजाब के मोगा का रहने वाला है। अर्श डल्ला कनाडा में बैठकर साजिश रचता है। खतरनाक प्लान तैयार करता है, फिलीपींस में बैठकर अमृतपाल उसे आगे बढ़ाता था। डल्ला के इशारे पर पंजाब में कई खूनी वारदात को अंजाम भी दिया गया है। विदेशों में बैठकर भारत के खिलाफ ये लोग साजिश रचते हैं। भारत में खालिस्तानी आतंक की जड़े कई देशों से जुड़ी हुई हैं।

पहले गैंगस्टर था अर्श डल्ला

अमृतपाल सिंह का आका अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला पहले गैंगस्टर था। इसके खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। यह मोस्ट वांडेट अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। हत्या, अपहरण, लूट समेत कई मामले इसके ऊपर दर्ज हैं। एनआईए अब अमृतपाल सिंह से पूछताछ करेगी।

भारतीय एजेंसियों के निशाने पर हैं देश विरोधी

भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद ब्रिटेन में भारतीय दूतावास के बाहर सिख आतंकी संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किया था। खालिस्तान समर्थकों ने इस दौरान भारतीय तिरंगे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। जिस पर भारत सरकार ने कड़ा रोष जताया था। वहीं गृह मंत्रालय ने इस घटना में शामिल होने वाले भारतीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button