
नई दिल्ली। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपने 92 साल के इतिहास में पहली बार एक महिला को कंपनी की कमान सौंपी है। प्रिया नायर को एचयूएल का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया गया है। वे 1 अगस्त से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी और मौजूदा सीईओ रोहित जावा की जगह लेंगी।
खास बात यह है कि रोहित जावा का कार्यकाल महज दो साल का रहा, जो एचयूएल के इतिहास में सबसे छोटा रहा है। कंपनी ने इस बदलाव को नए युग की शुरुआत बताया है, जिससे बाजार में भी सकारात्मक संकेत देखने को मिले हैं।
ट्रेनी से सीईओ तक : 30 साल का प्रेरणादायक सफर
प्रिया नायर का करियर 1995 में एक मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में एचयूएल से शुरू हुआ था। तब से लेकर अब तक उन्होंने कंपनी के विभिन्न पोर्टफोलियो में काम करते हुए 13 प्रमोशन हासिल किए। उन्होंने घरेलू ब्रांड डव, सनसिल्क, वैसलीन और लैक्मे जैसे प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और रणनीति को लीड किया है। उनकी मेहनत, दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें यूनिलीवर के इंटरनेशनल बिजनेस में भी सफलता दिलाई, जहां वे ब्यूटी एंड वेलबीइंग बिजनेस ग्रुप की प्रेसिडेंट के रूप में 12 अरब यूरो के वैश्विक कारोबार की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
शैक्षणिक पृष्ठभूमि और निजी जीवन
प्रिया नायर का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक मलयाली परिवार में हुआ। उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बीकॉम किया और इसके बाद पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा, उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से भी बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। उनकी शिक्षा और अनुभव का मेल उन्हें एक दूरदर्शी और रणनीतिक लीडर बनाता है।
शेयर मार्केट ने भी दिखाया भरोसा
प्रिया नायर के सीईओ बनने की घोषणा के बाद एचयूएल के शेयरों में 5% तक का उछाल दर्ज किया गया। शुक्रवार को कंपनी के शेयर ₹2,475 से ₹2,523 के बीच ट्रेड कर रहे थे। इससे यह स्पष्ट होता है कि निवेशकों को इस बदलाव से कंपनी की भविष्य की रणनीति और प्रदर्शन को लेकर भरोसा है।
कितनी सैलरी मिलेगी प्रिया नायर को?
हालांकि कंपनी ने प्रिया नायर की सैलरी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अनुमानों के अनुसार, उन्हें मौजूदा सीईओ रोहित जावा के समान या उससे अधिक पैकेज मिल सकता है। FY2025 में जावा की कुल सैलरी ₹23.23 करोड़ थी, जिसमें बेस सैलरी, भत्ता, बोनस और लॉन्ग टर्म इंसेंटिव शामिल थे।
एचयूएल के चेयरमैन ने जताया भरोसा
एचयूएल के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा कि प्रिया नायर का करियर प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने भारतीय उपभोक्ता बाजार की गहरी समझ के साथ हर जिम्मेदारी में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।
देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी है एचयूएल
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसका टर्नओवर 60,680 करोड़ रहा और बाजार पूंजीकरण 5.66 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। कंपनी के पास 50 से अधिक लोकप्रिय घरेलू ब्रांड हैं, जो 20 से ज्यादा देशों में कारोबार करते हैं। इनमें लक्स, लाइफबॉय, सर्फ एक्सल, व्हील, डव, क्लीनिक प्लस, हॉर्लिक्स, किसान जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।
एक नई शुरुआत की उम्मीद
प्रिया नायर की नियुक्ति न सिर्फ एचयूएल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, बल्कि कॉरपोरेट भारत में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रतीक भी है। उनके नेतृत्व में एचयूएल न केवल अपने व्यवसाय को सशक्त करेगा, बल्कि कॉर्पोरेट गवर्नेंस और समावेशिता के नए मानक भी स्थापित करेगा।