राष्ट्रीय

NCC के समारोह में दिखा PM मोदी का अलग अंदाज, कैडेट्स से बोले- साल 2047 के भव्य भारत का हो रहा निर्माण

दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में चल रहे NCC के कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होने पहुंचे। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का लुक चर्चा की वजह बन गया। NCC कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रधानमंत्री ने कैडेट को संबोधित करते हुये कहा कि आज महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपात राय की जयंती है। आज ही फील्ड मार्शल करियप्पा की भी जयंती है। मैं देश के इन दोनों महान सपूतों को आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं।

पीएम मोदी का लुक

पीएम मोदी ने सिख लुक वाली गहरे हरे रंग की पगड़ी पहनी हुई है। इसके अलावा उन्होंने काले रंग का चश्मा लगाया हुआ था। बता दें कि पीएम मोदी खुद NCC के कैडेट रहे हैं।

गणतंत्र दिवस शिविर का समापन

1953 से हर साल होने वाली इस रैली को गणतंत्र दिवस के बाद आयोजित किया जाता है। इस दिन एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर का समापन समारोह होता है। इसमें प्रधानमंत्री कैडेट्स की सलामी लेते हैं और सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स को सम्मानित करते हैं। शुक्रवार को हुई रैली के दौरान पीएम मोदी ने 1000 NCC कैडेट्स के मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने जमीन और हवा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें- Corona Update: 24 घंटे में 2.51 लाख नए केस दर्ज, कल की तुलना में 12% तक की आई कमी; देशभर में खोले जा सकते हैं स्कूल

पीएम मोदी का संबोधन

  • NCC कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आपकी तरह ही एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूं।
  • मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है।
  • आज जब देश नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। तब एनसीसी को मजबूत करने के लिए भी प्रयास जारी हैं। इसके लिए हाईलेवल कमेटी भी बनाई गई है।
  • मैं करियप्पा ग्राउंड पर भारत की युवाशक्ति को देख रहा हूं। जो 2047 में भारत के सौ साल पूरे होने पर के भव्य भारत का निर्माण करेगा और इस भारत में देश की बेटियों का बड़ा योगदान रहेगा।
  • नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 90 विश्वविद्यालयों ने एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में लिया है।
  • देश की बेटियां सैन्य स्कूलों में एडमिशन ले रही हैं। सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है।
  • एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटिंया शामिल हों, यह हमारा प्रयास होना चाहिए।

पीएम ने पढ़ी प्रसिद्ध कवि की कविता

पीएम ने इस दौरान देश के प्रसिद्ध कवि माखनलाल चतुर्वेदी की कविता पढ़ी। कहा कि-“भूखंड बिछा, आकाश ओढ़, नयनोदक ले, मोदक प्रहार, ब्रह्मांड हथेली पर उछाल, अपने जीवन-धन को निहार।” ये पंक्तियां सामर्थ्य की पराकाष्ठा का वर्णन करती हैं। आज मां भारती युवाओं से आह्वान कर रही है – “भूखंड बिछा, आकाश ओढ़, नयनोदक ले, मोदक प्रहार, ब्रह्मांड हथेली पर उछाल”।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के 12 BJP विधायकों का निलंबन रद्द किया, पीठासीन अधिकारी के फैसले को बताया असंवैधानिक

1000 कैडेट्स कैंप का हैं हिस्सा

देश के 17 प्रदेश महानिदेशालयों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 380 लड़कियों एवं 500 सहायक स्टाफ सदस्यों समेत लगभग 1000 कैडेट्स करियप्पा ग्राउंड स्थित एनसीसी कैंप का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें- SC-ST के प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- अपनी तरफ से कोई पैमाना तय नहीं करेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button