अंतर्राष्ट्रीय

बाइडेन ने PAK को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक देश, परमाणु हथियारों का जिक्र कर कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया है। डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह के दौरान उन्होंने यह बात कही। इतना ही नहीं बाइडेन ने इटली और हंगरी जैसे देशों पर भी निशाना साधा।

बाइडेन ने ऐसा क्यों कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, मुझे लगता है कि शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है पाकिस्तान। उनके पास बिना किसी निगरानी के परमाणु हथियार हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच तालमेल नहीं है। इसलिए दुनिया के लिए यह बड़ा खतरा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पास 160 परमाणु बम होने का अनुमान है।

पाकिस्तान को मदद देता है अमेरिका

एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पाकिस्तान के खिलाफ बयान दे रहे हैं। दूसरी तरफ हथियारों की सप्लाई लगातार जारी रखे हुए हैं। इसके अलावा अमेरिका पाकिस्तान को आर्थिक मदद और आईएमएफ में बैकडोर से मदद कर रहा है। अमेरिका ने 8 सितंबर को पाकिस्तान को F-16 फाइटर जेट के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर, यानी 3,581 करोड़ देने की मंजूरी दी थी।

बता दें कि, ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता उसके द्वारा अफगानिस्तान के तालिबान अतिवादियों और हक्कानी नेटवर्क को संरक्षण और सहायता देने के कारण रोक दी थी।

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारत ने पाक के साथ संबंध पर उठाए थे सवाल

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को नवीनतम अमेरिकी एफ-16 सुरक्षा सहायता देने के अमेरिका के फैसले को लेकर सवाल उठाए थे। विदेश मंत्री ने अमेरिका के इस तर्क पर सवाल उठाया था कि, एफ-16 लड़ाकू विमानों के रखरखाव से संबंधित पाकिस्तान को दिया जाने वाला पैकेज आतंकवाद से लड़ने के लिए है।

जयशंकर ने कहा था कि हर कोई जानता है कि एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कहां और किसके खिलाफ किया जाता है। बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘आप ये बातें कहकर किसी को मूर्ख नहीं बना रहे हैं।’

भारत से ज्यादा परमाणु हथियार पाक के पास

स्वीडन के थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने (सिपरी रिपोर्ट 2020) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से ज्यादा परमाणु हथियार चीन और पाकिस्तान के पास हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा वक्त में चीन के पास 320 और पाकिस्तान के पास 160 परमाणु हथियार हैं। वहीं भारत के पास 150 परमाणु हथियार हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button