
शिमला। मानसून के दस्तक देते हुए बारिश शिमलावासियों को डराने लगी है। गुरुवार रात हुई बारिश से शहर में जगह-जगह नुकसान की सूचना मिली है। शिमला शहर में पिछले 12 घंटों में 83 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश से शहर में जगह-जगह नालों से मलबा आने से एमसी के दावों की पोल खुल गई है। शहर के नालों से जहां कूड़ा कर्कट और मलबा सड़क पर आकर बिखर गया है तो दूसरी ओर मल्याणा सुराला सड़क पर मलबे में चार वाहन क्षतिग्रस्त और तीन गाड़ियां दब गई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह गाड़ियां मल्याणा सुराला सड़क पर नाले के पास पार्क की गई थीं लेकिन बीती रात हुई भारी बारिश से नाले में मलबा आ गया जिसकी चपेट नाले में खड़े तीनों वाहन आ गए।
दिल्ली पहुंचा मानसून
भीषण गर्मी के बाद मानसून आखिरकार राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिणपश्चिम मानसून पूरे दिल्ली की ओर बढ़ गया है। मानसून की उत्तरी सीमा 26 डिग्री उत्तर/65 डिग्री पूर्व, जैसलमेर, चुरू, भिवानी, दिल्ली, अलीगढ़, कानपुर, गाजीपुर, गोंडा, खेरी, मुरादाबाद, देहरादून, ऊना, पठानकोट, जम्मू, 33 डिग्री उत्तर/74 डिग्री पूर्व से होकर गुजरती है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार देर रात तीन बजे से कई इलाकों में मानसून की पहली बारिश हुई।