इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन में लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी को 12 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, नामांतरण और सीमांकन के लिए मांगे थे रुपए

मप्र में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को उज्जैन लोकायुक्त टीम ने 12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा है। पटवारी ने जमीन नामांतरण और सीमांकन के नाम पर 15 हजार रुपए मांगे थे। बाद में सौदा 12 हजार में तय हुआ था। जिसकी शिकायत लोकायुक्त में की गई थी।

पटवारी ने मांगे थे 15 हजार

जानकारी के अनुसार उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी नितिन खत्री को 12 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने आवेदक रविंद्र देशपांडे से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने आवेदक से पत्नी के नाम की जमीन का नामांतरण एवं नपती के लिए रिश्वत मांगी थी। पटवारी ने आवेदक से उक्त काम के एवज में 15 हजार रिश्वत मांगी थी लेकिन सौदा 12 हजार रुपए में तय हुआ।

कार्यालय में रिश्वत लेते दबोचा

आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। फिर योजना के मुताबिक पटवारी नितिन खत्री को उसके महाकाल वाणिज्य केंद्र स्थित निजी कार्यालय में आवेदक रविंद्र देशपांडे से 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया गया। फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय में 11 जुलाई को शिकायत की थी। लोकायुक्त पुलिस आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

ये भी पढ़ें: टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्रवाई : रोजगार सहायक को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, बिल भुगतान के एवज में मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button