अन्यखबरें ज़रा हटकेमनोरंजन

सिंगर सोफिया उरिस्ता ने Live कॉन्सर्ट में फैन के चेहरे पर किया पेशाब, बाद में कही ये बात…

बैंड ‘ब्रास अगेंस्ट’ की पॉप्युलर सिंगर सोफिया उरिस्ता ने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर अपने एक मेल फैन के चेहरे पर पेशाब कर दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद जमकर वायरल हुआ। वहीं अब ‘ब्रास अगेंस्ट’ और सोफिया उरिस्ता ने इस हरकत के लिए माफी मांगी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था।

 

सोफिया ने पोस्ट कर मांगी माफी

सोफिया उरिस्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि वो हमेशा स्टेज पर अपनी लिमिट में रही हैं। लेकिन उस रात वह अपनी लिमिट भूल गईं। मैं स्वीकार करती हूं कि मेरा पेशाब करने का स्टंट सही नहीं था। मैं अपने परिवार अपने बैंड और सबसे ज्यादा अपने फैंस से प्यार करती हूं। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं, मेरी लोगों को आहत करने की मंशा नहीं थी।

बैंड ने भी मांगी माफी

इस घटना के बाद सिंगर के बैंड ‘ब्रास अगेंस्ट’ ने भी माफी मांगी है। बैंड ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘सोफिया उरिस्ता बहुत ज्यादा उत्साहित हो गई थीं। यह कुछ ऐसा था, जिसकी हम लोगों ने उम्मीद भी नहीं की थी। हालांकि आप लोग दोबारा हमारे शो में ऐसा नहीं देखेंगे। ये पूरी घटना अप्रत्याशित थी।’

बीते सप्ताह हुआ था लाइव कॉन्सर्ट

बीते 11 नवंबर को एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सोफिया उरिस्ता ने स्टेज पर अपने एक मेल फैन को बुलाया और उसे लिटा दिया। इसके बाद सोफिया उरिस्ता ने उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सिंगर को माफी मांगनी पड़ी।

संबंधित खबरें...

Back to top button