भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : प्रदेश में ओमिक्रॉन के सबसे तेजी से फैलने वाले सब वैरिएंट BA.2 की दस्तक, 16 संक्रमितों में 4 बच्चे भी शामिल

मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 ने दस्तक दे दी है। इस स्ट्रेन को ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा है। प्रदेश के इंदौर में इस स्ट्रेन से 16 लोग संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इंदौर में बीते 24 घंटों में 2665 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 4 लोगों की मौत हो गई।

तीसरी लहर में पहली बार इतने केस दर्ज

भोपाल में 2128 नए केस मिले हैं और 1 मौत भी हुई है। वहीं जबलपुर में तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 1 दिन में 910 कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 93 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

कैलाश विजयवर्गीय भी हुए संक्रमित

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये बात उन्होंने खुद ट्वीट कर बताई। वहीं रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी संक्रमित हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- देश में बीते 24 घंटों में 3.06 लाख नए कोरोना केस दर्ज, 439 की मौत; पॉजिटिविटी रेट 17.78% से बढ़कर 20.75% हुआ

सिंधिया समर्थक भी कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर में 459 संक्रमित मिले। सिंधिया समर्थक और बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल भी संक्रमित मिले हैं। ग्वालियर-चंबल बेल्ट के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय (JAH) में 220 में से 112 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं JAH की HOD यशोधरा गौर और जिला पंचायत CEO IAS आशीष तिवारी की पत्नी भी संक्रमित मिली हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button