
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में देर रात रंगदारी दिखाने वाले सरपंच के बेटे को मुरार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पिस्टल और कार जब्त की गई है। वहीं, आरोपी के तीन साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बता दें कि सरपंच के बेटे ने रंगदारी दिखाने के लिए आधी राक को पिस्टल से फायरिंग की थी।
क्या है पूरा मामला ?
मुरार थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र के सीपी कॉलोनी में बदमाशों ने फायरिंग की है। जिसका पता चलते ही एसआई सीबी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां एक कार में कुछ युवक दिखाई दिए। तीन युवक पुलिस को देखते ही पैदल भाग गए। वहीं, कार सवार ने तेज रफ्तार में कार दौड़ा दी। काफी देर तक कार सवार का पीछा करने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें- जायदाद के लिए बुजुर्ग सास से बहू की ज्यादती, बोली- मार डालूंगी…
मामला दर्ज
पुलिस ने जब पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रवि गुर्जर निवासी मौ भिंड बताया है। वह अभी डीडी नगर में रह रहा है। जानकारी के मुताबिक, उसके पिता मौ में सरपंच हैं। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को पिस्टल और जिन्दा कारतूस मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।