राष्ट्रीय

PM मोदी का 5 अक्टूबर को हिमाचल दौरा, कुल्लू दशहरा यात्रा… एम्स का उद्घाटन और जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कुल्लू की दशहरा यात्रा में शामिल होंगे। साथ ही फोरलेन परियोजना के कुछ हिस्से का उद्घाटन भी करेंगे। उसी दिन वे बिलासपुर में AIIMS का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी 14 अक्टूबर को हिमाचल के चंबा भी जाएंगे, जहां एक रैली को संबोधित करेंगे।

बिलासपुर में जोरों पर तैयारियां

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से हो रहीं हैं। बिलासपुर के लुहणु मैदान में लोगों के आकर्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 50 फीट ऊंची प्रतिमा भी लगाई गई है। जनसभा स्थल के चारों तरफ यह प्रतिमाएं लोगों के लिए आकर्षण केंद्र बनेंगी और मुख्य सेल्फी प्वांइट होगा।

बिलासपुर में ढाई घंटे तक रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी बिलासपुर में दो घंटे से अधिक समय तक रुकेंगे। पहले से निर्धारित उनके शेड्यूल के अनुसार बिलासुपर एम्स में सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा। वे यहां करीब 40 मिनट रहेंगे फिर हेलीकॉप्टर से जनसभा को संबोधित करने जाएंगे।

एम्स की सौगात के लिए बिलासपुर में होगी आभार रैली

हिमाचल के बिलासपुर को दी गई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की सौगात के लिए भाजपा ने लुहणू मैदान में होने वाली रैली को ‘आभार रैली’ का नाम दिया है। रैली में नौ जिलों के कार्यकर्ता भाग लेंगे। मंडी जिले को 10,000 कार्यकर्ताओं का लक्ष्य दिया है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button