ताजा खबर

इंदौर के मेडिकल कॉलेज में पूरी रात हुई ‘भूतिया पार्टी’, दीवारों पर लिखा- ‘ओ स्त्री कल आना’…

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक इमारत किंग एडवर्ड हॉल में रविवार को आयोजित एक हेलोवीन पार्टी ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस पार्टी के दौरान बिल्डिंग की ऐतिहासिकता को नजरअंदाज करते हुए उसे भूतिया रूप देने की कोशिश की। पार्टी करने के दौरान दीवारों पर ‘ओ स्त्री कल आना’, ‘यू आर डेड’, ‘इट्स योर टर्न’ और ‘आई क्विट’ जैसे आपत्तिजनक और डरावने स्लोगन लिखे गए। इस घटना ने धरोहर स्थल की गरिमा पर भी सवाल खड़े किए हैं।

नकली हड्डियों के ढांचे और नकली लाल खून का इस्तेमाल

एमजीएम मेडिकल कॉलेज की इस बिल्डिंग को किंग एडवर्ड हॉल के नाम से भी जाना जाता है। यह बहुत पुराना कॉलेज है, जो कई सालों से जर्जर हालत में है। इस बिल्डिंग को युवाओं ने हेलोवीन थीम के अनुसार सजाकर एक डरावना रूप दे दिया। दीवारों पर लाल और काले स्प्रे से डरावने संदेश लिखे गए। इसके अलावा, खूनी पंजों के निशान भी जगह-जगह बनाए गए, जिससे यह स्थल और भयावह दिखने लगा। पार्टी में ध्यान आकर्षित करने के लिए नकली हड्डियों के ढांचे और नकली खून के निशान बनाए गए। इतना ही नहीं रविवार रात इसे कब्रिस्तान में भी तब्दील कर दिया गया। बिल्डिंग से भयानक चीखें रात के अंधेरे में गूंज उठीं। इन गतिविधियों से इमारत की ऐतिहासिक गरिमा को ठेस पहुंची, जिससे टीचर्स एसोसिएशन में नाराजगी फैल गई है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

पिछले 10 दिनों से चल रही थी पार्टी की तैयारी

आयोजक ने स्मारक को देखने के लिए परिसर की इमारत में केवल 20 लोगों के आने की अनौपचारिक अनुमति ली थी। सूत्रों के मुताबिक, जैन समुदाय से जुड़े एक समूह ने इसके लिए अनुमति मांगी थी और पिछले 10 दिनों से इस पार्टी की तैयारी चल रही थी।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ने स्पष्ट किया कि जैन सोशल ग्रुप ने इस प्रकार की पार्टी की अनुमति नहीं ली थी। वहीं, कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए डीन को ज्ञापन सौंपा। साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे आयोजनों से ऐतिहासिक धरोहरों का अपमान होता है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button