ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पीएम मोदी का बर्थ डे: हर बार नया अंदाज इस साल लाए विश्वकर्मा सम्मान योजना

जन्मदिन पर विशेष: भोपाल, ग्वालियर सहित देश के बड़े शहरों में होंगे लॉन्चिंग कार्यक्रम

भोपाल। विशिष्ट कार्यशैली, स्टाइलिश पहनावे और अपने विशेष लुक के लिए पहचाने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन भी हर साल खास अंदाज में मनाते हैं। वर्ष 2018, 2020-21 को छोड़कर वे हर बार कुछ नया करते आए हैं। पिछला जन्मदिन उन्होंने मप्र में महत्वाकांक्षी चीता प्रोजेक्ट का आगाज करते हुए मनाया। उन्होंने श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीतों को रिलीज किया था। इस साल 17 सितंबर को 73वें जन्मदिन पर देश भर में पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लांच की जा रही है। सभी राज्यों के बड़े शहरों में लाइव कार्यक्रम के जरिए पीएम जुड़ेंगे।

भोपाल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया-ग्वालियर और इंदौर में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस साल 17-18 सितंबर को पीएम मोदी ओंकारेश्वर में आदि गुरू शंकराचार्य की विशाल 108 फीट ऊंची स्टेच्यू ऑफ वननेस का लोकार्पण करने वाले थे लेकिन कार्यक्रम स्थगित हो गया।

140 जातियों के कलाकारों, शिल्पकारों को मिलेगा लाभ

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत देश भर में फैली 140 जातियों के शिल्पकार और कलाकारों को लाभ देने की बड़ी योजना बनाई गई है। योजना के तहत उनके हुनर को निखारने के साथ ही आर्थिक सहायता का प्रावधान भी है। 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार संसद भवन की सीढ़ियों पर शीश नवाने का फोटो जमकर वायरल हुआ। इसके बाद जन्मदिन 17 सितंबर 2014 को उनके जन्मदिन का अंदाज भी चर्चित रहा। उस साल उन्होंने गुजरात सरकार का स्वावलंबन अभियान लांच किया और अपनी मां हीराबेन से गांधीनगर जाकर आशीर्वाद लिया।

पीएम मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा

विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लांचिंग कार्यक्रम भोपाल में मुख्यमंत्री चौहान और केंद्रीय मंत्री तोमर की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा। इसमें पीएम मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी होगा। इसी तरह ग्वालियर और इंदौर में भी आयोजन किए जा रहे हैं। देश के सभी राज्यों में मोदी मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों को भेजा गया है।

9 साल के दौरान कुछ यूं मने जन्मदिन

  • 2021: शंघाई सहयोग संगठन की 21वीं बैठक में वर्चुअली संबोधित किया। महामारी को लेकर भारत का नजरिया सामने रखा।
  • 2020: कोविड महामारी की चिंताओं के बीच रूस, भूटान और श्रीलंका के राष्ट्रपतियों से टेलीफोन पर बात की। जन्मदिन मनाने के बजाए दिनभर काम में व्यस्त रहे।
  • 2019: में सरदार सरोवर बांध पर पहुंचकर नर्मदा पूजन और ”नमामि नर्मदे ” महोत्सव का उद्घाटन किया। सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद अपनी मां हीराबेन से मिलने गांधीनगर भी गए।
  • 2018 : वाराणसी में सरकारी स्कूली बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की।
  • 2017 : सरदार सरोवर बांध राष्ट्र को समर्पित किया। मां का आशीर्वाद लिया।
  • 2016 : मां हीराबेन से मिलने गांधीनगर गए। नवसारी में एक समारोह में पहुंचे, जहां 989 दीपक एक साथ जलाए। यह जन्मोत्सव गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।
  • 2015 : 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती पर सैन्य प्रदर्शनी, सूर्यांजलि पहुंचे, सैनिकों के बीच जन्मदिन मनाया।
  • 2014 : गांधीनगर में मां हीराबेन से मिले, आशीर्वाद लिया। मां ने उन्हें उपहार में 5,001 रुपए दिए। जिसे मोदी ने जम्मू-कश्मीर बाढ़ राहत कोष में दान कर दिए। गुजरात सरकार का स्वाबलंबन अभियान लॉन्च किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button