भोपालमध्य प्रदेश

पीएम मोदी ने जेपी अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का वर्चुअली शुभारंभ किया, 200 मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत होगी पूरी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण किया। राजधानी के जेपी अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद प्रज्ञा ठाकुर और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी मौजूद रहे।

प्रदेश में ना आए तीसरी लहर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी में हम जुटे हैं। हमारी कोशिश है कि तीसरी लहर मध्यप्रदेश की धरती पर आए ही नहीं। इसलिए टीकाकरण के मामले में भी मध्यप्रदेश ने रिकार्ड बनाया है। मैं सभी नागरिकों, समाजसेवियों, हेल्थ वर्कर को बधाई देता हूं।

ऑक्सीजन प्लांट की कोई कमी नहीं

उन्होंने कहा कि हम लगातार टेस्ट करते जा रहे हैं। आज मध्यप्रदेश में सिर्फ 4 पॉजिटिव आए हैं। धन्यवाद मोदी जी, आपने सबको फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराई। ऑक्सीजन प्लांट की कोई कमी नहीं है। पीएम ने अपने कोष से जो पैसा देकर ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं आज उनका लोकार्पण हो रहा है।

सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं

सीएम ने कहा कि आप सबसे मेरी अपील है कि जिन्होंने कोविड का टीका नहीं लगवाया है वह टीका अवश्य लगवाएं। अपने आसपास, गली-मोहल्ले, गांव में टीका लगवाने से जो लोग रह गए हैं उन्हें टीकाकरण के लिए अवश्य प्रेरित करें।

पीएम केयर फंड से बनाए गए प्लांट

बता दें कि जेपी जिला अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट ( LPM) के दो PSA ऑक्सीजन प्लांट प्रधानमंत्री केयर फंड से बनाए गए हैं। इनके चालू होने से जेपी में 200 मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button