
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री संसद पुस्तकालय भवन स्थित बालयोगी ऑडिटोरियम जाएंगे और वहां वह विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म देखेंगे। यह फिल्म गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है।
15 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म
धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा किया गया है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। 15 नवंबर को रिलीज हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं।
किस पर आधारित है ‘द साबरमती रिपोर्ट’
15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फिल्म गोधरा कांड से जुड़े घटनाक्रमों और उनके असर को पेश करती है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज से पहले ही चर्चा बटोरी थी और अब इसके कंटेंट को व्यापक सराहना मिल रही है।
क्या है फिल्म की कास्ट
‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है और इसे प्रोड्यूस किया है एकता कपूर ने। फिल्म की बॉक्स ऑफिस शुरुआत काफी धीमी रही। फिल्म का उद्देश्य गोधरा कांड के तथ्यों को सामने लाना है।
गोधरा कांड क्या है ?
दरअसल, 27 फरवरी 2002 का वो दिन शायद ही कोई भूल पाया होगा। जब साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में कारसेवकों से भरी बोगी को आग लगा दी गई थी। जिसमें करीब 90 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। उसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए। उसी की सच्चाई को बयां करती हुई फिल्म The Sabarmati Report 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अब इस फिल्म के माध्यम से लोग उस घटना को जान सके इसलिए इसका जोर-शोर के साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने की थी फिल्म की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही फिल्म की तारीफ की कह। गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म को पीएम ने एक नई दृष्टि से सच को सामने लाने वाला करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि झूठ का जीवनकाल सीमित होता है और आखिरकार सच सामने आ ही जाता है।
पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट रीट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि यह फिल्म हमारे इतिहास की एक शर्मनाक घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है। पीएम ने कहा, “यह अच्छी बात है कि सच्चाई इस रूप में सामने आ रही है कि आम जनता देख सके। झूठ सीमित समय तक ही चलता है।”
पहले भी फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले भी विवादित और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों की सराहना की है। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी फिल्मों को भी एक नई दृष्टि प्रदान करने वाला बताया था। इन फिल्मों को लेकर उन्होंने कहा था कि वे दर्शकों को सही जानकारी और जागरूकता प्रदान करने में मददगार साबित होंगी।
One Comment