व्यापार जगत

देश में 1 अक्टूबर से शुरू होगी 5G सर्विस, PM मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में करेंगे लॉन्च

देश में 5G सर्विस 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। दिल्ली के प्रगति मैदान में 1 अक्टूबर को होने वाली इंडियन मोबाइल कांग्रेस के आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जी सर्विस को लॉन्च करेंगे। सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वहीं इसके रोल आउट से देश के एविएशन क्षेत्र में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसको लोकर टेलीकॉम मंत्रालय ने टेक्निकल स्टडी कराई है।

कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए…

सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने ट्वीट कर कहा कि, भारत के डिजिटल परिवर्तन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, PM मोदी 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं को शुरू करेंगे।

भारत को होगा फायदा

जानकारों का कहना है कि 5G टेक्नोलॉजी आने से भारत को बड़ा फायदा होगा। मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली वैश्विक औद्योगिक संस्था का अनुमान है कि, साल 2023 और 2040 के बीच इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को 36.4 ट्रिलियन रुपए या 455 अरब डॉलर का फायदा होने की उम्मीद है।

भारत में नहीं आएगी अमेरिका वाली समस्या

इसके रोल आउट से देश के एविएशन क्षेत्र में कोई दिक्कत नहीं आएगी। बता दें आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट के अनुसार पर्याप्त gapping की वजह से देश में अमेरिका वाली समस्या नहीं आएगी। टेलीकॉम और नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार इसके संपर्क में है।

इन शहरों में मिलेगी 5G सर्विसेस

जियो और एयरटेली की 5G सर्विस अक्टूबर में शुरू हो जाएगी। हालांकि, शुरुआत में कंपनियां 5G सर्विस को बड़े शहरों में ही रोलआउट करेंगी। दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में सर्विसेस सबसे पहले शुरू होंगी, जिन्हें बाद में अन्य शहरों में बढ़ाया जाएगा। 5G प्लान्स के लिए कंज्यूमर्स को 4G के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक 5G रिचार्ज प्लान को लेकर कोई ठोस जानकारी शेयर नहीं की है।

5G आने के बाद इन चीजों में देखने को मिलेगा बदलाव:-

  • 5G आने के बाद मौजूदा स्पीड से 10 गुना तेज स्पीड मिलेगी।
  • ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी काफी बेहतर हो जाएगी।
  • गेमिंग सेक्टर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।
  • IoT डिवाइसेज का यूज बढ़ेगा जिससे आपका घर स्मार्ट बन जाएगा।
  • ड्रोन के जरिए डिलीवरी देने और खेत की देखभाल करने में भी मदद मिलेगी।
  • 5G से ड्राइवर-लेस गाड़ियों को ऑपरेट करना भी आसान हो जाएगा।
  • यूट्यूब पर वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके चलेगा।
  • 2 GB की मूवी करीब 10 से 20 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Reliance AGM 2022: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, दिवाली तक इन चार शहरों में शुरू हो जाएगी 5G सर्विस

5जी स्पेक्ट्रम में किसकी ज्यादा हिस्सेदारी

देश की तीन कंपनियों ने सबसे ज्यादा 5जी स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। 5जी के लिए देश में कुल 1,50,173 करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम की नालामी हुई है, जिसमें रिलायंस जियो ने अकेले 88,078 करोड़ का स्पेक्ट्रम खरीदा है यानी 50 फीसदी से अधिक के स्पेक्ट्रम पर जियो का कब्जा है। जबकि एयरटेल ने 19867Mhz स्पेक्ट्रम और वोडाफोन-आइडिया ने 6228Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button