राष्ट्रीय

Biotech Startup Expo: आज बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन करेंगे PM Modi, जानिए क्यों है खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे। बायोटेक स्टार्टअप का आयोजन बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंट काउंसिल डिपार्टमेंट की ओर से किया गया है। यह दो दिवसीय आयोजन है जो 10 जून को समाप्त होगा। इस अवसर पर पीएम वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। परिषद की स्थापना के 10 साल पूरा होने के अवसर पर इसका आयोजन किया गया है।

क्या है इस एक्सपो की थीम?

इस एक्सपो की थीम ‘बायोटेक स्टार्टअप नवोन्मेष: आत्मनिर्भर भारत की ओर’ रखी गई है। यह एक्सपो उद्यमियों, निवेशकों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, निर्माताओं और सरकारी अधिकारियों को जोड़ने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

ये भी पढ़ें- Mumbai Building Collapse: बांद्रा में बिल्डिंग गिरने से 1 मजदूर की मौत, कई घायल; सभी बिहार के रहने वाले

कितने स्टॉल लगाए जाएंगे?

बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 में 300 के करीब स्टॉल लगाए जाएंगे। जिनमें स्वास्थ्य देखभाल, जिनोमिक्स, बायोफार्मा, कृषि, औद्योगिक जैव प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जैव प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रदर्शित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- PUBG मर्डर केस में नया मोड़ :आरोपी बेटा बोला- घर पर आता था एक व्यक्ति… एक-दो दिन रुकता था

जैव-अर्थव्यवस्था के विकास पर होगी चर्चा

एक्सपो के पहले दिन जैव-अर्थव्यवस्था के विकास पर एक पैनल चर्चा भी होगी। हितधारकों के साथ एक परामर्श बैठक का पालन करेंगे। एक्सपो बाद में जनता के लिए खुला रहेगा। दूसरे दिन, एक स्टार्ट-अप पिचिंग सत्र की मेजबानी की जाएगी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button