ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी, मुखवा में की गंगा पूजा, कहा – किसी भी सीजन में ऑफ नहीं होगा राज्य का टूरिज्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर है।  जहां उन्होंने उत्तरकाशी के मुखवा गांव में मां गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुखवा को मां गंगा का मायका माना जाता है, और प्रधानमंत्री की यह यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यहां उन्होंने व्यू पॉइंट से हर्षिल घाटी देखी और  एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पर्यटन की नई संभावनाओं पर चर्चा

इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में पर्यटन की नई संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने खासतौर पर ‘घाम तापो’ (धूप सेंको) पर्यटन का विचार रखा, जिसमें सर्दियों में जब देश के अन्य हिस्सों में कोहरा छाया रहता है, तब उत्तराखंड के पहाड़ों पर मिलने वाली धूप को पर्यटन का माध्यम बनाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कई अहम घोषणाएँ कीं—

  • उत्तराखंड में पर्यटन हमेशा ऑन रहेगा: उन्होंने कहा कि अब किसी भी सीजन में उत्तराखंड का टूरिज्म ऑफ नहीं होगा, बल्कि पूरे साल सक्रिय रहेगा।
  • रोपवे परियोजनाएं: राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है।
  • सीमावर्ती गांवों का पुनर्विकास: 1962 में चीन के हमले के दौरान खाली कराए गए जादुंगांव और माणा गांव को फिर से बसाने का कार्य किया जा रहा है।
  • चारधाम यात्रा में बढ़ोतरी: 2014 से पहले चारधाम यात्रा पर औसतन 18 लाख यात्री आते थे, लेकिन अब यह संख्या 50 लाख से ज्यादा हो चुकी है।
  • सीमावर्ती गांवों को प्रथम गांवका दर्जा: प्रधानमंत्री ने कहा कि जो गांव पहले ‘अंतिम गांव’ कहलाते थे, उन्हें अब ‘प्रथम गांव’ का दर्जा दिया गया है।
  • विंटर टूरिज्म और डेस्टिनेशन वेडिंग: प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे उत्तराखंड को विंटर टूरिज्म और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्राथमिकता दें।

कंटेंट क्रिएटर्स से की देवभूमि के प्रचार की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के प्रभाव को देखते हुए कंटेंट क्रिएटर्स से अपील की कि वे उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक विरासत को प्रचारित करें। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से उत्तराखंड को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- Gwalior News : ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला में लगी भीषण आग, दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी

संबंधित खबरें...

Back to top button