इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore : महिला के साथ लूट की वारदात करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 75 गंजे आरोपियों में से एक को खोज निकाला

हेमंत नागले, इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ लूट की वारदात करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी के लिए जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें एक गंजा आदमी दिखाई दिया। जहां पुलिस द्वारा इलाके के बदमाशों की लिस्ट निकाली गई और उसमें से गंजे लोगों को चिन्हित किया गया। वहीं इलाके में 75 ऐसे बदमाश थे, जिसका होलिया सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए आरोपी से मिल रहा था। वहीं पुलिस द्वारा गंजे आरोपियों में से एक आरोपी को खोजकर निकाला गया, जिसने लूट की घटना की थी।

क्या है पूरा घटनाक्रम ?

आदित्य मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 4:30 बजे एरोड्रम थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला पर टॉमी से वार कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो महिला का नाम कमला तिवारी बताया गया। जिसके साथ पहले आरोपी लक्ष्मीनारायण निवासी रायसेन द्वारा लोहे की रॉड से हमला किया गया और उसके बाद उसके जेवर उतारकर वह फरार हो गया। घटना में सीसीटीवी फुटेज सही दिखाई नहीं दे रहे थे, लेकिन जो हुलिया सामने आया उसके आधार पर पुलिस ने खोजबीन जारी की।

75 बदमाशों की लिस्ट में से एक को ऐसे खोजा

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें बनाई गई। वहीं थाने में लिस्टेड बदमाशों की सूची पुलिस ने निकाली, तो दूसरी ओर हुलिए के आधार पर गंजे आदमियों के भी लिस्ट पुलिस निकाल रही थी। आरोपी की उम्र 40 से अधिक थी। इस कारण से पुलिस ने पहले इलाके में 75 बदमाशों की लिस्ट निकाली, जिसमें से 17 आरोपी 40 उम्र के लग रहे थे। फिर पुलिस द्वारा 17 में से 4 ऐसे आरोपी को चिन्हित किया गया जो कि हुबहू मौके पर मौजूद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के हुलिए के अनुसार थे। जिसमें से पुलिस द्वारा एक आरोपी को चिन्हित किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया है।

पेशी पर आया था, लेकिन वारदात को दिया अंजाम

घटना के बाद पुलिस द्वारा जब आरोपी की तलाश की जा रही थी, तब पुलिस को मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक बदमाश की जानकारी लगी। जिसका होलिया आरोपी जैसा ही लग रहा था, जिसकी तलाश करने पर वह रायसेन में रह रहा था। पुलिस की एक टीम रायसेन पहुंची, जहां पर पत्नी ने बताया कि वह खंडवा पेशी पर गए हैं। आरोपी की पत्नी ने जब लक्ष्मीनारायण का मोबाइल नंबर दिया, उसकी लोकेशन ट्रेस करने पर वह इंदौर के सराफा में दिखाई दी। जहां पर आरोपी की तलाश की गई और उसे गिरफ्तार किया गया।

152 कैमरे किए सर्च, एक में महिला के साथ बात कर रहा था आरोपी

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा इलाके में लगे हुए 152 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें से एक कैमरे में घटना के समय आरोपी महिला के साथ कुछ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहा था। आरोपी ने बताया कि महिला को उसने आवाज लगाते हुए कहा था कि बुढ़िया तू कहां जा रही है। जिस पर दोनों की कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपी लक्ष्मीनारायण ने रोड से मारते हुए उसके साथ लूट की घटना की।

8 माह पहले ही आरोपी जेल से छुटा था

गिरफ्तार हुए आरोपी से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 8 माह पहले ही वह चोरी के मामले में जेल से छूट कर आया है। रायसेन से वह खंडवा के लिए निकला था, लेकिन इंदौर में वह जब आया तो उसने सोचा कि खंडवा जाने से पहले किसी वारदात को अंजाम दे दिया जाए। वह हाथ में लोहे की रॉड लेकर घूम रहा था। पुलिस का मानना है कि वह किसी चोरी की वारदात को अंजाम देना चाहता था। लेकिन, जब महिला उसे अकेली मॉर्निंग वॉक पर घूमती हुई दिखाई दी तो उसने उसके साथ ही घटना की और फरार हो गया।

चोरी का सामान अपने साथी से मुथूट फाइनेंस में रखवाया था

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना के बाद उसने अपने एक साथी के साथ सामान मुथूट फाइनेंस में जाकर गिरवी रख दिया था। वहीं लगभग 15 से 20 हजार रुपए आरोपी लक्ष्मीनारायण के पास मिले हैं। पुलिस अब उस अन्य साथी की तलाश कर रही है, जो कि इस घटना के बाद महिला के जेवर लेकर फाइनेंस कंपनी में गया था।

ये भी पढ़ें: इंदौर : मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ लूट, अज्ञात बदमाशों ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर दिया वारदात को अंजाम

संबंधित खबरें...

Back to top button