
बेंगलुरु। विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक दौर पर रहे। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक को कई योजनाओं की सौगात दी और बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले कांग्रेस-JDS के गढ़ मंड्या में रोड शो किया और फिर एक जनसभा को संबोधित किया।
कांग्रेस मेरी कब्र खोदने में व्यस्त है : पीएम मोदी
अपने संबोधन में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस और उनके साथी मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे हैं और मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने में मस्त है। कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है और मोदी गरीब का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है। कांग्रेस को पता नहीं है कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।’
कांग्रेस ने देश को लूटा- पीएम
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जो पैसा गरीब के विकास के लिए था उसके हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था। कांग्रेस को कभी गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है। 2014 में जब आपने मुझे वोट देकर सेवा का मौका दिया तो देश में गरीब का दुख-दर्द समझने वाली संवेदनशील सरकार बनी’
‘प्यार को ब्याज सहित किया चुकता’
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैसूरु-कुशलनगर 4 लेन हाईवे का भी शिलान्यास हुआ, यह सभी प्रोजेक्ट विकास के रास्ते में एक नई दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि, कर्नाटक की जनता का प्यार डबल इंजन की सरकार ब्याज सहित और तेज विकास करके चुकाएगी। जिस परियोजना का आज शिलान्यास हुआ है यह उसी का एक हिस्सा है।
बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेस-वे का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में करीब 16,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने 10 लेन वाले और 118 किमी लंबे बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। इसे 8480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेस-वे से दोनों शहरों के बीच ट्रैवल टाइम घटकर आधा हो जाएगा। अभी बेंगलुरु से मैसुरु पहुंचने में 3 घंटे लगते हैं, लेकिन यह हाईवे शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ 75 मिनट में तय की जा सकेगी।
इस एक्सप्रेसवे पर 8 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, चार रोड-ओवर-ब्रिज और पांच बाईपास बनाए गए हैं। कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई ने खुशी जाहिर कर कहा, साल 2019 में ये काम शुरू किया गया था और इस प्रोजेक्ट का पूरा खर्च प्रधानमंत्री मोदी का पास किया हुआ है।
हाईवे का काम – 2019 में शुरू
हाईवे की लागत- 8480 करोड़
हाईवे का फायदा- 1.5 घंटे में मैसूर से बैंगलुरु
पीएम मोदी का छठवां कर्नाटक दौरा
PM मोदी ने मैसूरु-कुशालनगर 4-लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखी। 92 किलोमीटर का यह हाईवे 4,130 करोड़ में तैयार किया जाएगा। इससे बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। ट्रैवल टाइम भी 5 से घटकर केवल 2.5 घंटे हो जाएगी। इस साल पीएम मोदी का कर्नाटक का यह छठवां दौरा है। राज्य में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी देश को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ पहुंचेंगे। यहीं श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर वे देश के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करेंगे। 1507 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है। ये स्टेशन मुख्यता, हुबली से बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और गोवा को कनेक्ट करता है।
World’s Longest Railway Platform.
PM @narendramodi Ji will dedicate to the nation tomorrow. pic.twitter.com/aHsuPjXFbX
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 11, 2023