ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी ने किया ‘सूरत डायमंड बोर्स’ और नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन, बिल्डिंग में 4500 से अधिक ऑफिस

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सूरत दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने रविवार को दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स सूरत डायमंड बोर्स और सूरत एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। सूरत डायमंड बोर्स (SDB) बिल्डिंग सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड और अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन से बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है। इसमें 4500 से अधिक ऑफिस हैं।

आज सूरत की भव्यता में एक और हीरा जुड़ गया : मोदी

पीएम मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज सूरत की भव्यता में एक और हीरा जुड़ गया। सूरत को कभी सूर्य नगरी के रूप में जाना जाता था। इस शहर के लोगों ने अपनी मेहनत से इसे डायमंड सिटी बनाया। उन्होंने आगे कहा, भारत पिछले 10 सालों में 10वें नंबर से उठकर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हुआ। अब मोदी ने गारंटी दी है कि उनके आने वाले पांच साल के कार्यकाल में टॉप-3 इकोनॉमी में शामिल होगा।

एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की क्षमता

टर्मिनल भवन को स्थानीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप डिजाइन किया गया है। सूरत एयरपोर्ट का नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन एक वक्त में 1,200 से भी ज्यादा घरेलू यात्रियों और 600 इंटरनेशनल पैसेंजर्स को संभालने की क्षमता रखता है। इसमें व्यस्त समय के दौरान अपनी क्षमता को 3,000 यात्रियों तक बढ़ाने की व्यवस्था है। इसके साथ ही इस हवाई अड्डे की यात्रियों को संभालने की वार्षिक क्षमता बढ़कर अब 55 लाख यात्रियों तक हो गई है।

4500 से ज्यादा दफ्तर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में बने सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग का उद्घाटन किया है। इस बिल्डिंग में 4500 हजार से भी ज्यादा दफ्तर है। इस बिल्डिंग को बनाने में 3500 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया है। इस इमारत को बनाने का काम फरवरी 2015 में शुरू हुआ, जो अप्रैल 2022 में पूरा हुआ। इसमें आयात-निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक कस्टम क्लियरेंस हाउस, ज्वैलरी बिजनेस के लिए मॉल, इंटरनेशल बैंकिंग और सेफटी लॉकर जैसी सुविधाएं होंगी।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

यह 67 लाख वर्ग फुट (35 एकड़) से अधिक के क्षेत्र में फैली 15 मंजिला इमारत है। यह सूरत के पास खजोद गांव में स्थित है। वहीं, अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग अमेरिका के पेंटागन रक्षा मुख्यालय की थी। जिसका बिल्ड अप एरिया 65 लाख वर्ग फीट था। सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इस साल अगस्त में दर्ज हो चुका है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस को आया फोन; आरोपी की हुई पहचान

संबंधित खबरें...

Back to top button