जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

PM मोदी ने किया रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण, रीवा में CM डॉ. मोहन यादव बोले- 999 रुपए में कराएंगे हवाई यात्रा, गया जमाना जब बड़े लोग हवाई जहाज में बैठते थे

रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअली माध्यम से मध्यप्रदेश के विंध्य अंचल के प्रमुख शहर रीवा में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी वाराणसी से रीवा एयरपोर्ट उद्घाटन समारोह में वर्चुअली माध्यम से जुड़े और उन्होंने इसका उद्घाटन किया। इस आयोजन में यहां पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल समेत अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीएम ने रीवा से भोपाल जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इधर, रीवा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम 999 रुपए में रीवा से भोपाल की हवाई यात्रा कराएंगे। गया ज़माना जब बड़े लोग हवाई जहाज में बैठते थे। अब गरीब आदमी भी हवाई सफर करेगा। भोपाल-रीवा के बीच नया फोरलेन भी बनेगा।

देखें वीडियो

पीएम ने विंध्य अंचल के लोगों को दी बधाई

रीवा राज्य का छठवां एयरपोर्ट है और इसके बन जाने से विंध्य अंचल में विकास के नए आयाम प्रारंभ होने की संभावना है। पीएम मोदी ने नए एयरपोर्ट के लिए राज्य के सभी नागरिकों खासतौर से विंध्य अंचल के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एयरपोर्ट प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सम्पूर्ण विंध्य अंचल और राज्य के नागरिकों के लिए इस सौगात पर बधाई प्रेषित की हैं। अब राज्य में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो के बाद रीवा में हवाईअड्डे हो गए हैं। हालांकि अनेक जिलों में हवाईपट्टियां हैं, जहां पर छोटे विमान लैंड करने के साथ ही उड़ान भर सकते हैं।

देखें वीडियो

करवा चौथ पर मिली नई सौगात

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है, जहां हवाई चप्पल पहनने वाले का भी हवाई जहाज में बैठने का सपना साकार हुआ है। सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और माता-बहनों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। आज करवा चौथ के दिन भी हमारे लिए नई सौगात मिली है।

सीएम ने कहा कि भोपाल और कानपुर, जल्द ही फोरलेन इकॉनोमिक कॉरिडोर से जुड़ेंगे, इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का अभिनंदन है। इसके साथ ही, भोपाल से रीवा तक का फोरलेन एक्सप्रेस-वे भी बनाया जाएगा।

रीवा एयरपोर्ट एक नजर में

  • 450 करोड़ रुपये की लागत।
  • 102 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित।
  • 30 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा रन-वे।
  • रन-वे के दोनों ओर 3.5 मीटर के दो शेल्टर।
  • यात्री और कार्गो विमान भर सकेंगे उड़ान।
  • भोपाल के लिए 72 सीटर विमान सेवाएं भी शुरू होंगी।

इन जिलों को मिलेगा एयर कनेक्टिविटी का फायदा

इस एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू होने से प्रदेश के 65 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। साथ ही रीवा की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों को भी राहत मिलेगी। रीवा से मऊगंज, सीधी, सतना, मैहर जिले सीधे जुड़े हुए हैं। इन जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे लोग भी काम के सिलसिले में रीवा आते हैं। रीवा की आबादी करीब 15 लाख, मऊगंज की 8 लाख, सीधी की 12 लाख, सिंगरौली की 12 लाख और सतना जिले की आबादी 18 लाख है। इन जिलों की जनता को रीवा एयरपोर्ट बनने से सीधा फायदा होगा। एयर कनेक्टिविटी होने से यहां विकास को भी रफ्तार मिलेगी।

72 सीटर विमान सेवाएं होंगी शुरू

रीवा एयरपोर्ट सरकार की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक- उड़ान) योजना के तहत बनाया गया है। इसका उद्देश्य विमान यात्रा को आम जनता के लिए आसान बनाना है। इससे छोटे शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके अलावा अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। लाइसेंस मिलने के बाद अब रीवा एयरपोर्ट पर फ्लाइट का आना-जाना, यात्रियों और कार्गो सुविधा का विस्तार होगा। इस एयरपोर्ट को नए ढंग से बनाया गया है। यह अच्छा-खासा टर्मिनल भी बनाया गया है। इस एयरपोर्ट पर एटीआर-72 विमान संचालित किया जा सकता है। ये सभी सुविधाएं एयरलाइंस को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button