
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में सुबह 11.30 बजे इंडिया एनर्जी वीक 2023 का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान 11 राज्यों में पीएम मोदी पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के साथ मिलने वाले पेट्रोल की भी शुरुआत करेंगे। एनर्जी वीक का आयोजन छह फरवरी से लेकर आठ फरवरी तक होगा। एक महीने के भीतर पीएम की कर्नाटक की यह तीसरी यात्रा होगी, जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
दुनिया भर के 30 से अधिक मंत्री होंगे शामिल
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, ऊर्जा क्षेत्र के चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए यह आयोजन किया गया है। इसमें पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा क्षेत्र जगत के अवसर और चुनौतियों को लेकर दुनिया भर के कई नेता शिरकत करेंगे। इसमें दुनिया भर के 30 से अधिक मंत्री भाग लेंगे। साथ ही पीएम 30 हजार से अधिक प्रतिनिधि, 1000 प्रदर्शनकर्ता और 500 वक्ताओं से भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियों व अवसरों पर चर्चा करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वैश्विक तेल और गैस कंपनियों के सीईओ (CEO) के साथ राउंड टेबल संवाद करेंगे। पीएम मोदी सौर और पारंपरिक ऊर्जा से संचालित खाना पकाने की प्रणाली का अनावरण करेंगे।
ई-20 ईंधन की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री इथेनॉल मिश्रण रोडमैप के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के 84 रिटेल आउटलेट में ई-20 ईंधन की शुरुआत करेंगे। ई-20 फ्यूल के तहत पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल का मिश्रण किया गया है। 2025 तक इथेनॉल का मिश्रण 20 प्रतिशत तक पूरा करने का सरकार का उद्देश्य है।
एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को सौंपेंगे
इसके अलावा पीएम मोदी कर्नाटक के तुमकुरु में HAL की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री देश को सौपेंगे। यह एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री है। इस फैक्टरी की आधारशिला भी उन्होंने ही 2016 में रखी थी। यह समर्पित ग्रीनफील्ड हेलिकॉप्टर फैक्टरी है। यहां 20 साल में 1000 से अधिक हेलिकॉप्टर बनेंगे।
यूनीफॉर्म ‘अनबॉटल्ड’ करेंगे लॉन्च
पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों के लिए बनाई गई खास यूनीफॉर्म ‘अनबॉटल्ड’ को भी लॉन्च करेंगे। ये री-साइकिल किये हुये पॉलियस्टर (आरपीईटी) और कपास से बनी हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप, खुदरा ग्राहक परिचारकों और एलपीजी डिलीवरी कर्मियों के लिए वर्दी तैयार की गई है। इंडियन ऑयल के ग्राहक-परिचारकों की वर्दी का प्रत्येक सेट लगभग 28 इस्तेमाल की गई पीईटी बोतलों को री-साइकिल करके तैयार किया गया है।