ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

PM IN MP : ग्वालियर में बोले पीएम – जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूछता भी है और पूजता भी है

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ग्वालियर पहुंच गए हैं। मंच पर पीएम मोदी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। पीएम खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे। पीएम 8 दिन में दूसरी बार और 7 महीने में 8वीं बार मध्य प्रदेश आए। पीएम मोदी ने 19 हजार करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। निर्माण कार्यों के लोकार्पण के बाद लघु फिल्म दिखाई गई। देखें वीडियो…

पीएम मोदी का संबोधन

  • ग्वालियर की धरती वीरता गौरव, स्वाद, संगीत, सरसों का प्रतीक है। ग्वालियर-चंबल अंचल ने देश की सेना को वीर संतानें दी हैं। ग्वालियर ने बीजेपी की नीति को भी आकार दिया है। राजमाता, अटल जी को ग्वालियर की मिट्टी ने ही गढ़ा है।
  • देश को समृद्ध बनाने का दायित्व हम सभी का है। 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ। एक के बाद एक लोकार्पण और शिलान्यास के इतने पर्दे खुले कि आप तालियां बजाते हुए थक गए। एक साल में सरकार जितने लोकार्पण और शिलान्यास नहीं कर सकती बीजेपी सरकार उतना काम एक दिन में कर सकती है।

  • पीएम ने केंद्र की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि, ये सारे काम डबल इंजन सरकार के साझा प्रयासों का परिणाम है। जब दिल्ली और भोपाल दोनों जगह समान सोच वाली जनता की सरकार होती है। तब ऐसे काम और तेज गति से होते हैं। इसलिए एमपी का भरोसा डबल इंजन की सरकार पर है, इंजन यानी एमपी का डबल विकास। देखें वीडियो…
  • देश के टॉप 10 से टॉप 3 में ले जाने का लक्ष्य है। हम एमपी को बीमारू से विकसित राज्य में लेकर आए। इसकी गारंटी एक जिम्मेदार नागरिक के नाते आपका वोट देगा। एमपी का विकास वो लोग नहीं कर सकते जिनके पास न तो नई सोच है और न ही विकास का रोडमैप है। इनका सिर्फ एक ही काम है- देश की प्रगति से नफरत। अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भी भूल जाते हैं, आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। लेकिन कुर्सी के सिवाय जिन्हें कुछ दिखाई नहीं देता, उन्हें देश की तरक्की पसंद नहीं आती। देखें वीडियो…
  • मेरी गारंटी है अगले कार्यकाल तक भारत की इकोनॉमी दुनिया की टॉप थ्री में होगी। अगर 9 साल में इतना काम हो सकता है तो साठ साल में कितना हो सकता था, जो नहीं कर पाए ये उनकी नाकामी है। देखें वीडियो…

  • पिछड़े, आदिवासी और दलितों को पक्के मकान की गारंटी दी। 4 करोड़ परिवारों को पक्के घर दिए, जब दिल्ली में कांग्रेस सरकार थी तो गरीबों के घर के नाम पर लूट होती थी। जो घर बनवाए जाते थे उनकी क्वालिटी बेहद खराब होती थी। देखें वीडियो…
  • माता-बहनें घर की मालिक बनें ये मोदी ने सुनिश्चित किया। पीएम ने घर मिलने पर लाभार्थियों से गारंटी मांगी- “अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाना, कौशल सिखाना”।
  • मोदी मतलब हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी, विकास की गाथा में हमारी मातृशक्ति की भागीदारी और बढ़े, इसलिए कानून बनाया। ग्वालियर-चंबल अब अवसरों की भूमि, जो कई दशकों तक सरकार में रहे, उनका ट्रैक रिकॉर्ड क्या है। विरोधी दलों के बड़बोले नेताओं के शासन में सामाजिक न्याय हाशिए पर था, सामान्य जनों का सड़क पर निकलना मुश्किल था। एमपी के लिए अगले पांच साल बेहद अहम हैं, हालात बदलने के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।

  • कभी दो लेन की सड़क के लिए तरसते थे, अब 8 लेन के हाईवे बनेंगे। राजस्थान में सरेआम गले काटे जाते हैं और वहां की सरकार देखती रहती है। तुष्टीकरण से अपराध पनपते हैं, एमपी को इनसे सावधान रहने की जरूरत है। जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूछता और पूजता है…. 2014 से पहले किसी ने दिव्यांग शब्द सुना था क्या ? दुनिया में दिव्यांगों के खेलों के लिए ग्वालियर की चर्चा होगी।
  • विश्वकर्मा योजना के तहत पिछड़ों को आगे लाने का अभियान चलाया है। विरोधी एमपी को पीछे ले जाने की इच्छा रखते हैं। एमपी को विकास के पैमाने पर टॉप के राज्य में लाने की गारंटी केवल डबल इंजन सरकार दे सकती है। कल देश भर में स्वच्छता के लिए एक भी कांग्रेसी को देखा क्या…? भारत माता की जय के साथ समाप्त किया भाषण।

विकास योजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास-लोकार्पण

सीएम शिवराज के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से रिमोट का बटन दबाकर विकास योजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास-लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ अंतर्गत 2 लाख से अधिक पीएम आवासों का ‘गृह प्रवेशम्’ एवं 19 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। निर्माण कार्यों के लोकार्पण के बाद लघु फिल्म दिखाई गई। देखें वीडियो…

सीएम शिवराज का संबोधन

  • सीएम शिवराज ने गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर में पीएम मोदी का स्वागत किया।
  • सीएम ने कहा- पीएम आए हैं और 19 हजार करोड़ की सौगाते लाएं हैं। गांधी के सपनों को पीएम ने किया साकार। स्वच्छता के लिए हाथ में झाड़ू उठाई और सारा देश सफाई में जुट गया। एमपी स्वच्छता में नंबर वन है। देखें वीडियो…

  • शास्त्री के समय युद्धकाल में एक दिन व्रत करने की बात कही गई थी, लेकिन मोदी के राज में देश अनाज के भंडार भरे हुए हैं। बिजली, सड़कें, सिंचाई पहले से बेहतर हुए। 44 हजार करोड़ की केन-बेतवा लिंक को भी मंजूरी, 2 लाख से ज्यादा भाई-बहन आज गृह प्रवेश करेंगे।
  • कोरोना में आज जिंदा हैं तो पीएम के विजन की वजह से, देश ने कोविड वैक्सीनेशन में इतिहास रचा, देश में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड एमपी में बने, आवास योजना के मकान कमलनाथ ने वापिस कर दिए थे। 65 लाख घरों में नलों से पानी पहुंचाया, आगामी डेढ़ साल में हर घर में नल से पानी आएगी, अब एमपी पिछड़े और बीमारू नहीं विकसित राज्य, संबोधन समाप्त। देखें वीडियो…

खुली जीप में आए पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर में आयोजन स्थल मेला ग्राउंड पहुंच गए हैं। खुली जीप में सवार होकर उन्होंने सभा में आए लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। CM शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ रहे। लोगों ने हाथों में मोदी के पोस्टर लेकर भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान पीएम का ” मोदी के मन में बसे एमपी, एमपी के मन में मोदी” के साथ किया गया प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। देखें वीडियो…

पीएम मोदी इन प्रोजेक्ट्स की दी सौगात

  • आईआईटी इंदौर की एकेडमिक बिल्डिंग का पीएम मोदी वर्चुअली लोकार्पण करने के साथ ही परिसर में ही प्रस्तावित हॉस्टल और अन्य बिल्डिंग्स के निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया। पीएम मोदी ने इंदौर में ही प्रस्तावित मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क और उज्जैन की इंट्रीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का भूमिपूजन भी किया।
  • 1880 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले पांच रोड प्रोजेक्ट का भी भूमिपूजन किया।
  • देश को मध्य प्रदेश से गुजर रहे 244.50 किलोमीटर लंबे दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे भी समर्पित किया।
  • श्योपुर के 720 गांवों को पेयजल मुहैया कराने के लिए 1530 करोड़ के तीन जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया।
  • ग्वालियर समेत देश के अलग-अलग शहरों में प्रस्तावित 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने 2 लाख आवास और शहरी योजना के तहत स्वीकृत 1355 घरों का लोकार्पण किया।
  • कार्यक्रम स्थल से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने 2 लाख आवासों में 2 लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराया।
  • ग्वालियर में ट्रिपल आईटीएम के सामने 14 हेक्टेयर में 170 करोड़ के अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र (दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर) का लोकार्पण किया। केंद्र सरकार द्वारा देश में पांच दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर बनाए जा रहे हैं।

2023 में अब तक 8 बार मप्र आ चुकें हैं पीएम

  • 1 जुलाई 2023, शहडोल- सिकल सेल अनीमिया मिशन की शुरुआत की। ट्राइबल समाज के लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरित किये. सेल्फ हेल्प ग्रुप और पेसा समुदाय के लोगों से संवाद किया।
  • 27 जून 2023, भोपाल- दो नई वन्दे भारत ट्रेनों का शुभारंभ।
  • 24 अप्रैल 2023, रीवा- ई-ग्राम स्वराज जेम पोर्टल का शुभारंभ किया। 35 लाख स्वामित्व कार्ड दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख लोगों को उनके घर की चाबी सौपी और गृहप्रवेश हुआ।
  • 1 अप्रैल 2023, भोपाल- भोपाल-दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस।
  • 9 जनवरी, इंदौर- पोस्टल स्टैम्प जारी किया. प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में सम्मलित हुए।
  • 14 सितंबर 2023, बीना- पीएम छठी बार मध्य प्रदेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
  • 25 सितंबर 2023- पीएम सातवीं बार मध्य प्रदेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भोपाल के जंबूरी मैदान में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया। प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश में 6 महीने में यह 7वां दौरा था।
  • 2 अक्टूबर 2023- पीएम आठवीं बार मध्य प्रदेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के मेला मैदान में सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने 19 हजार करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।पीएम का यह 8 दिन में दूसरा और 7 महीने में 8वां मध्य प्रदेश दौरा था।

संबंधित खबरें...

Back to top button